रायपुर: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस आज खत्म हो जाएगा. रायपुर में विधायक दल की बैठक हुई. विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए सीएम होंगे
भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक पहुंचे रायपुर: छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री तय करने भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक रायपुर पहुंचे. जिनमें केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम शामिल हैं. रायपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों का भव्य स्वागत किया. जिसके बाद उनका काफिला भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचा. प्रदेश बीजेपी प्रमुख अरुण साव ने रायपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षकों का स्वागत किया.
नए मुख्यमंत्री पर अर्जुन मुंडा का बयान: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनाने को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का एक बयान भी सामने आया है. झारखंड के खूंटी से रायपुर रवाना होते समय मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा, "पूर्ण बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने का समय आ गया है. विधायक दल की बैठक होगी और नेता चुना जाएगा. अन्य औपचारिकताएं जल्द ही पूरी की जाएंगी