ETV Bharat / state

24 घंटे में खबर का असर, आदिवासी बेटियों को डॉक्टर बनाएगी छत्तीसगढ़ सरकार - dantewada

राज्य सरकार ने आदिवासी छात्रों के लिए अच्छा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि जो बच्चे NEET क्वॉलीफाई करके भी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके, उनका एडमिशन निजी मेडिकल कॉलेज में पेमेंट सीट पर कराने के लिए जरूरी कार्रवाई की जाए.

government-will-enroll-neet-qualified-tribal-students
NEET क्वॉलीफाइड छात्रों का दाखिला कराएगी सरकार
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 12:59 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 1:47 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों में रहने वाले वो बच्चे जो NEET क्वॉलीफाई करने के बाद भी काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो पाए थे, उनका करियर खराब नहीं हो, इसके लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि जो बच्चे NEET क्वॉलीफाई करके भी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके, उनका एडमिशन निजी मेडिकल कॉलेज में पेमेंट सीट पर कराने के लिए जरूरी कार्रवाई की जाए. छत्तीसगढ़ बनने के बाद ऐसा पहली बार है जब एमबीबीएस के लिए निजी कॉलेजों के पेमेंट सीट पर बच्चों के एडमिशन का खर्च राज्य सरकार उठाएगी.

ETV भारत ने मंगलवार (एक दिसंबर) को ये खबर आप तक पहुंचाई थी कि सर्व आदिवासी समाज नक्सल प्रभावित क्षेत्र की आदिवासी बच्चियों के NEET एग्जाम में क्वॉलीफाई होने के बावजूद काउंसिलिंग में शामिल न हो पाने की वजह से नाराज है. समाज के लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग के अफसरों की लापरवाही और झूठ की वजह से उनकी बेटियों के हाथ से ये मौका निकल गया. नाराज सर्व आदिवासी समाज ने इस मामले में एक अहम बैठक बुलाई है.

etv bharat chhattisgarh published the news
ईटीवी भारत छत्तीसगढ़ ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर

सीएम ने दिए निर्देश

आदिवासी समाज का कहना है कि उनके द्वारा पहले ही इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायक को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक इस मामले में प्रशासन की तरफ से पहल नहीं की गई है. बुधवार को इस मामले में सीएम भूपेश बघेल ने जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया.

पढ़ें- NEET की काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो पाए बच्चे तो नाराज हुआ आदिवासी समाज, दी चेतावनी

दंतेवाड़ा के 27 बच्चों ने किया क्वॉलीफाई

दूरस्थ आदिवासी अंचलों में रहने वाले कई बच्चे नेटवर्क की परेशानी की वजह से NEET क्वॉलीफाई करने के बाद भी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके थे. दंतेवाड़ा जिले के 27 होनहार छात्र-छात्राओं ने नीट क्वॉलीफाई किया था, लेकिन उनका रजिस्ट्रेशन काउंसिलिंग के लिए नहीं हो सका था. इस बात की जानकारी मिलते ही सीएम भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन को जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

दूसरे राउंड में भी नहीं हो पाया पंजीयन

जिला प्रशासन ने नेशनल लेवल पर सेकेंड राउंड से पहले इनका रजिस्ट्रेशन कराने की कोशिश की. ये बच्चे फिर भी सेलेक्शन से वंचित रह गए, क्योंकि इनका सेकेंड राउंड के लिए भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका.

दो बच्चियों की एडमिशन प्रक्रिया जारी

पहले राउंड की काउंसिलिंग के बाद दो छात्राएं पद्मा मडे और पीयूषा बेक एमबीबीएस की पात्रता में प्रवेश की पात्रता रखती हैं. सीएम के निर्देश के बाद कलेक्टर दंतेवाड़ा द्वारा निजी कॉलेज में इनके एडमिशन की प्रक्रिया की जा रही है.

पढ़ें- प्रदेश में ताबड़तोड़ दौरे के बीच दिल्ली जाएंगे CM बघेल, फाइनल होगी निगम मंडल की तीसरी लिस्ट !

पहली बार हुआ ऐसा

सीएम भूपेश बघेल ने ये भी निर्देश दिया है कि इनमें से कोई भी छात्र अगर कट ऑफ के बाद एडमिशन के लिए पात्र पाया जाता है, तो उन्हें भी निजी कॉलेजों की पेमेंट सीट पर दाखिला दिलाया जाएगा और इसका खर्च सरकार वहन करेगी. छत्तीसगढ़ बनने के बाद ऐसा पहली बार है कि एमबीबीएस के लिए निजी कॉलेजों की पेमेंट शीट पर बच्चों को राज्य सरकार के खर्च पर दाखिला दिलाया जाएगा.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों में रहने वाले वो बच्चे जो NEET क्वॉलीफाई करने के बाद भी काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो पाए थे, उनका करियर खराब नहीं हो, इसके लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि जो बच्चे NEET क्वॉलीफाई करके भी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके, उनका एडमिशन निजी मेडिकल कॉलेज में पेमेंट सीट पर कराने के लिए जरूरी कार्रवाई की जाए. छत्तीसगढ़ बनने के बाद ऐसा पहली बार है जब एमबीबीएस के लिए निजी कॉलेजों के पेमेंट सीट पर बच्चों के एडमिशन का खर्च राज्य सरकार उठाएगी.

ETV भारत ने मंगलवार (एक दिसंबर) को ये खबर आप तक पहुंचाई थी कि सर्व आदिवासी समाज नक्सल प्रभावित क्षेत्र की आदिवासी बच्चियों के NEET एग्जाम में क्वॉलीफाई होने के बावजूद काउंसिलिंग में शामिल न हो पाने की वजह से नाराज है. समाज के लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग के अफसरों की लापरवाही और झूठ की वजह से उनकी बेटियों के हाथ से ये मौका निकल गया. नाराज सर्व आदिवासी समाज ने इस मामले में एक अहम बैठक बुलाई है.

etv bharat chhattisgarh published the news
ईटीवी भारत छत्तीसगढ़ ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर

सीएम ने दिए निर्देश

आदिवासी समाज का कहना है कि उनके द्वारा पहले ही इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायक को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक इस मामले में प्रशासन की तरफ से पहल नहीं की गई है. बुधवार को इस मामले में सीएम भूपेश बघेल ने जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया.

पढ़ें- NEET की काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो पाए बच्चे तो नाराज हुआ आदिवासी समाज, दी चेतावनी

दंतेवाड़ा के 27 बच्चों ने किया क्वॉलीफाई

दूरस्थ आदिवासी अंचलों में रहने वाले कई बच्चे नेटवर्क की परेशानी की वजह से NEET क्वॉलीफाई करने के बाद भी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके थे. दंतेवाड़ा जिले के 27 होनहार छात्र-छात्राओं ने नीट क्वॉलीफाई किया था, लेकिन उनका रजिस्ट्रेशन काउंसिलिंग के लिए नहीं हो सका था. इस बात की जानकारी मिलते ही सीएम भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन को जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

दूसरे राउंड में भी नहीं हो पाया पंजीयन

जिला प्रशासन ने नेशनल लेवल पर सेकेंड राउंड से पहले इनका रजिस्ट्रेशन कराने की कोशिश की. ये बच्चे फिर भी सेलेक्शन से वंचित रह गए, क्योंकि इनका सेकेंड राउंड के लिए भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका.

दो बच्चियों की एडमिशन प्रक्रिया जारी

पहले राउंड की काउंसिलिंग के बाद दो छात्राएं पद्मा मडे और पीयूषा बेक एमबीबीएस की पात्रता में प्रवेश की पात्रता रखती हैं. सीएम के निर्देश के बाद कलेक्टर दंतेवाड़ा द्वारा निजी कॉलेज में इनके एडमिशन की प्रक्रिया की जा रही है.

पढ़ें- प्रदेश में ताबड़तोड़ दौरे के बीच दिल्ली जाएंगे CM बघेल, फाइनल होगी निगम मंडल की तीसरी लिस्ट !

पहली बार हुआ ऐसा

सीएम भूपेश बघेल ने ये भी निर्देश दिया है कि इनमें से कोई भी छात्र अगर कट ऑफ के बाद एडमिशन के लिए पात्र पाया जाता है, तो उन्हें भी निजी कॉलेजों की पेमेंट सीट पर दाखिला दिलाया जाएगा और इसका खर्च सरकार वहन करेगी. छत्तीसगढ़ बनने के बाद ऐसा पहली बार है कि एमबीबीएस के लिए निजी कॉलेजों की पेमेंट शीट पर बच्चों को राज्य सरकार के खर्च पर दाखिला दिलाया जाएगा.

Last Updated : Dec 2, 2020, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.