रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर बुधवार की बजाय गुरुवार को फिर बढ़ गई. इस दिन पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत हो गई. जबकि बुधवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत थी. गुरुवार को प्रदेश भर में 24 हजार 270 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 317 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 605 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 524 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 81 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 7314 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है.
गुरुवार को इन जिलों में हुई मौत:
- बालोद: 2
- रायपुर: 1
- धमतरी: 1
- बलौदाबाजार: 1
- गरियाबंद: 1
- जांजगीर चांपा: 1
राहत की बात ये रही कि गुरुवार को कई जिलों में कोरोना (corona) से एक भी मौत नहीं हुई, जिसमें दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, कवर्धा, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा शामिल है.
जिलेवार कोरोना अपडेट
गुरुवार को सबसे ज्यादा 38 कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected) बीजापुर में मिले हैं. इसके अलावा जांजगीर चांपा में 37, रायपुर में 18, दुर्ग में 6 और बिलासपुर में 2 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार घटती हुई नजर आ रही है. दुर्ग में 187 एक्टिव कोरोना मरीज है. रायपुर में 250 और बिलासपुर में 104 मरीज है.
बुधवार को जिलेवार एक्टिव मरीजों की संख्या
- बस्तर में 613
- रायगढ़ में 356
- बलौदाबाजार में 381
- रायपुर में 252
- दुर्ग में 193
- जांजगीर-चांपा में 298
- कोरबा में 323 कोरोना एक्टिव मरीज हैं.
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर और जशपुर में मुफ्त डायलिसिस सुविधा (dialysis facility) की शुरुआत की. सरगुजा प्रवास पर पहुंचे मंत्री ने अंबिकापुर से जशपुर में इस सुविधा की शुरुआत कराई. ये सुविधा मिलने से अब मरीजों को दूर जाने की जरूरत नहीं होगी.
बिलासपुर में वैक्सीनेशन की रफ्तार हुई धीमी, लोग नहीं लगवा रहे टीका
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत छत्तीसगढ़ शासन ने अब तक कुल 6 जिले दुर्ग, कांकेर, कोरबा, बिलासपुर, महासमुंद और बीजापुर में पहले से ही डायलिसिस की सुविधा शुरू करवा दी थी. अब अंबिकापुर और जशपुर को मिलाकर ये संख्या 8 हो गई है.
प्रदेश के 6 पुराने केंद्रों में फ्री डायलिसिस कार्यक्रम के तहत अब तक कुल 10 हजार 666 सेशन किए जा चुके हैं. इनमें से:
- दुर्ग में 3 हजार 205
- कांकेर: 2 हजार 276
- कोरबा: 1 हजार 66
- बिलासपुर: 1 हजार 440
- महासमुंद: 1 हजार 947
- बीजापुर: 732 सेशन किए गए हैं.