ETV Bharat / state

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव - chhattisgarh corona update

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-16-april
छत्तीसगढ़ में कोरोना
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 7:19 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 5:46 PM IST

17:45 April 16

कोरबा में शासकीय उचित मूल्य के दुकानों को खोलने की अनुमति

कोरबा में शासकीय उचित मूल्य के दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. कोविड प्रोटोकॉल के तहत इस तरह के दुकानों को संचालन की अनुमति दी गई है. कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है. 

17:35 April 16

रायपुर: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अमर अग्रवाल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. वह इस वक्त इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती हुए हैं. अमर अग्रवाल ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच करवाने का आग्रह किया है. 

16:10 April 16

छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की कमी नहीं: राज्य सरकार

छत्तीसगढ़ सरकार ने दावा किया है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. राज्य सरकार जानकारी दी है कि हर दिन 386.92 मीट्रिक टन ऑक्सीजन गैस का उत्पादनहो रहा है. वर्तमान में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 5,898 मरीजों के लिए हर रोज 110.30 मीट्रिक टन ऑक्सीन की ही जरूरत पड़ रही है. 

11:48 April 16

केंद्रीय गृह सचिव छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति की करेंगे समीक्षा

  • Union Home Secretary Ajay Bhalla (in file photo) along with Health Secretary will take two different meetings with Chhattisgarh and Uttar Pradesh government officials today, on COVID19 measures being taken in these states pic.twitter.com/ADBgPbg2lz

    — ANI (@ANI) April 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला स्वास्थ्य सचिव के साथ आज छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे उपायों पर बैठकें करेंगे. 

09:52 April 16

वैक्सीन की नई खेप रायपुर पहुंची

रायपुर में गुरुवार के बाद आज शुक्रवार को भी वैक्सीन की नई खेप रायपुर पहुंची है. सुबह साढ़े 9 बजे की फ्लाइट से वैक्सीन रायपुर पहुंची. 40  बॉक्स में 4,78,182 वैक्सीन रायपुर पहुंची. 

07:06 April 16

निजी अस्पतालों के लिए कोरोना उपचार की दरें

  • खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों के लिए कोरोना उपचार की दरें जारी

    छत्तीसगढ़ है तैयार
    कोरोना की होगी हार pic.twitter.com/1CNpTq4dnY

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों के लिए कोरोना के इलाज की दरें शासन ने तय कर दी है. 

06:33 April 16

नए वेरियंट से बढ़ रहे मरीज और मौतें

  • आज 15,256 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 9,643 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/KS83B0F7DU

    — Health Department CG (@HealthCgGov) April 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस रिकॉर्ड बना रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश में 15,256 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 5 लाख के पार चली गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश में 105 लोगों की मौत हुई है. 

छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के 28 में से 22 जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. आज से बीजापुर में भी लॉकडाउन लागू हो जाएगा. जो 26 अप्रैल तक रहेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से जिलों को 9 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. सभी 28 जिलों में राशि का आवंटन किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज का ये है रेट

प्रदेश में लॉकडाउन

बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का तीसरा दिन है. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर में लॉकडाउन का चौथा दिन है. कोरबा और धमतरी में लॉकडाउन का पांचवा दिन है. कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का छठवां दिन है. राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का सातवां दिन. रायपुर में लॉकडाउन का आठवां दिन है. दुर्ग में लॉकडाउन का ग्यारहवां दिन है. 

15 अप्रैल के आंकड़े-

नए एक्टिव केस15,256
कुल एक्टिव केस1,21,769
अबतक कुल पॉजिटिव5,01,500
गुरुवार को मौत105
अबतक कुल मौत5442

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

रायपुर25394
दुर्ग20986
राजनांदगांव11905
बिलासपुर7829
बलौदाबाजार5969

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

तारीखनए मरीज
4 अप्रैल5250
5 अप्रैल7302
6 अप्रैल9921
7 अप्रैल10310
8 अप्रैल10652
9 अप्रैल11447
10 अप्रैल14098
11 अप्रैल10,521
12 अप्रैल13,576
13 अप्रैल15,121
14 अप्रैल14,250
15 अप्रैल15,256

17:45 April 16

कोरबा में शासकीय उचित मूल्य के दुकानों को खोलने की अनुमति

कोरबा में शासकीय उचित मूल्य के दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. कोविड प्रोटोकॉल के तहत इस तरह के दुकानों को संचालन की अनुमति दी गई है. कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है. 

17:35 April 16

रायपुर: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अमर अग्रवाल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. वह इस वक्त इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती हुए हैं. अमर अग्रवाल ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच करवाने का आग्रह किया है. 

16:10 April 16

छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की कमी नहीं: राज्य सरकार

छत्तीसगढ़ सरकार ने दावा किया है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. राज्य सरकार जानकारी दी है कि हर दिन 386.92 मीट्रिक टन ऑक्सीजन गैस का उत्पादनहो रहा है. वर्तमान में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 5,898 मरीजों के लिए हर रोज 110.30 मीट्रिक टन ऑक्सीन की ही जरूरत पड़ रही है. 

11:48 April 16

केंद्रीय गृह सचिव छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति की करेंगे समीक्षा

  • Union Home Secretary Ajay Bhalla (in file photo) along with Health Secretary will take two different meetings with Chhattisgarh and Uttar Pradesh government officials today, on COVID19 measures being taken in these states pic.twitter.com/ADBgPbg2lz

    — ANI (@ANI) April 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला स्वास्थ्य सचिव के साथ आज छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे उपायों पर बैठकें करेंगे. 

09:52 April 16

वैक्सीन की नई खेप रायपुर पहुंची

रायपुर में गुरुवार के बाद आज शुक्रवार को भी वैक्सीन की नई खेप रायपुर पहुंची है. सुबह साढ़े 9 बजे की फ्लाइट से वैक्सीन रायपुर पहुंची. 40  बॉक्स में 4,78,182 वैक्सीन रायपुर पहुंची. 

07:06 April 16

निजी अस्पतालों के लिए कोरोना उपचार की दरें

  • खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों के लिए कोरोना उपचार की दरें जारी

    छत्तीसगढ़ है तैयार
    कोरोना की होगी हार pic.twitter.com/1CNpTq4dnY

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों के लिए कोरोना के इलाज की दरें शासन ने तय कर दी है. 

06:33 April 16

नए वेरियंट से बढ़ रहे मरीज और मौतें

  • आज 15,256 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 9,643 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/KS83B0F7DU

    — Health Department CG (@HealthCgGov) April 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस रिकॉर्ड बना रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश में 15,256 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 5 लाख के पार चली गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश में 105 लोगों की मौत हुई है. 

छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के 28 में से 22 जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. आज से बीजापुर में भी लॉकडाउन लागू हो जाएगा. जो 26 अप्रैल तक रहेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से जिलों को 9 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. सभी 28 जिलों में राशि का आवंटन किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज का ये है रेट

प्रदेश में लॉकडाउन

बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का तीसरा दिन है. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर में लॉकडाउन का चौथा दिन है. कोरबा और धमतरी में लॉकडाउन का पांचवा दिन है. कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का छठवां दिन है. राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का सातवां दिन. रायपुर में लॉकडाउन का आठवां दिन है. दुर्ग में लॉकडाउन का ग्यारहवां दिन है. 

15 अप्रैल के आंकड़े-

नए एक्टिव केस15,256
कुल एक्टिव केस1,21,769
अबतक कुल पॉजिटिव5,01,500
गुरुवार को मौत105
अबतक कुल मौत5442

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

रायपुर25394
दुर्ग20986
राजनांदगांव11905
बिलासपुर7829
बलौदाबाजार5969

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

तारीखनए मरीज
4 अप्रैल5250
5 अप्रैल7302
6 अप्रैल9921
7 अप्रैल10310
8 अप्रैल10652
9 अप्रैल11447
10 अप्रैल14098
11 अप्रैल10,521
12 अप्रैल13,576
13 अप्रैल15,121
14 अप्रैल14,250
15 अप्रैल15,256
Last Updated : Apr 16, 2021, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.