रायपुर: शुक्रवार को भाजपा और कांग्रेस के बीच हुई पत्थरबाजी के बाद सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पैदल मार्च किया. रायपुर पुलिस कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पैदल मार्च में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल रायपुर सांसद सुनील सोनी, राजेश मूणत, संजय श्रीवास्तव, समेत भाजपा के कई नेता शामिल हुए. भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि भाजपा कार्यालय अकादमी परिसर में शुक्रवार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया. पुलिस के संरक्षण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी की. ईट और डंडे से हमला किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कर लिया.
24 घंटे का दिया अल्टीमेटम: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार और पुलिस प्रशासन को अत्याचारी और अन्यायी बता दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय जाकर वहां कालिख फेंकते हैं. वे बड़े बड़े डंडे लेकर हर जगह जाते हैं. लेकिन उनके खिलाफ किसी तरह का केस नहीं होता. नवरात्रि के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर अंडे फेंके गए. उनपर पत्थर बरसाए गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं का सिर फोड़ा जाता है लेकिन कांग्रेसियों के खिलाफ केस दर्ज करने की बजाय भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज होता है. ईंट का जवाब हम पत्थर से देंगे. हमने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है."
रायपुर में राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका
भाजपा करेगी उग्र आंदोलन: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा "कांग्रेस का एक कार्यकर्ता तो ऐसा है जिसके खिलाफ आजाद चौक थाने में 307 का अपराध दर्ज है वह भी पत्थरबाजी करने के कार्यक्रम में शामिल था, पुलिस उसे गिरफ्तार करने की बजाय उसे संरक्षण देकर भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ करने का संरक्षण देती है. पुलिस अगर ऐसा सोचती है तो भाजपा का कार्यकर्ता जवाब देना जानता है. कल मौदहापारा थाने में भाजपा के कार्यकर्ताओं से बदतमीजी की गई, दुर्व्यवहार किया गया. हमें मांग की है कि ऐसे पुलिस अधिकारियों को वहां से हटाया जाए, आने वाले समय में 24 घंटे में अगर पुलिस कार नहीं करती तो पुलिस के खिलाफ भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी."
शनिवार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को पत्थरबाजी में घायल हुए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी समेत कई नेता अस्पताल पहुंचे और कार्यकर्ताओं का हालचाल जाना. कार्यकर्ताओं के जल्द ठीक होने की कामना की.