रायपुर: छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने हाल ही में तेलीबांधा फ्लाई ओवर प्रोजेक्ट निर्माण को मंजूरी दी थी. वहीं, अमृत जल मिशन योजना के तहत राजधानी के सभी सड़कों की स्थिति बदतर होती जा रही है. हर दिन कम से कम 5 से 10 सड़क घटनाएं घट हो रही है. इस मामले को लेकर रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर सत्ता पक्ष को घेरा है. जहां एक ओर बीजेपी कांग्रेस पर विनाश की राजनीति करने का आरोप लगा रही है. वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी पर पलटवार किया है.
"कांग्रेस विनाश की राजनीति करती है": रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, " भाजपा धर्म की राजनीति करती है या कांग्रेस करती है विनाश की राजनीति यह समझने वाली बात है. रायपुर में दो बच्चे पानी में डूब कर मर गए. इस बारे में प्रियंका गांधी जी क्या कहेंगी कि वे बच्चे अल्पसंख्यक समाज से थे. क्या अल्पसंख्यकों का विकास हुआ है? विकास सबके लिए होना चाहिए. बीजेपी जो राजनीति करती है वह विकास की राजनीति करती है. कांग्रेस जो राजनीति करती है वह विनाश की राजनीति करती है. आज पूरे शहर की दुर्दशा देखने को मिल रही है. जगह-जगह गड्ढे हैं. दो बच्चे गड्ढे में डूब कर मर गए. इससे बड़ी बात क्या हो सकती है?"
ओवरब्रिज को लेकर किया सवाल: वहीं, तेलीबांधा में बनने वाले ओवर ब्रिज को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, "इन्हें केवल बड़ी बातें करना है. इनके पास तो जहर खाने को पैसे नहीं है. सड़कों के गड्ढे भरने के लिए पैसे नहीं है. अब चुनाव आया तो इन्हें याद आया कि फ्लाईओवर बनाना है. इन्होंने फ्लाईओवर पहले क्यों नहीं बनाया? पहले क्यों मुख्यमंत्री निवास बनाया गया? पहले क्यों मंत्रियों के निवास बनाए गए? क्योंकि इन्हें कमीशन खाना है. इन्हें कोई विकास नहीं करना है. यह फ्लाईओवर कोई एक दिन में बनने वाला नहीं है. इसे बनाने के लिए 5 साल लगेंगे. अभी तक तो बजट में पैसे नहीं आए हैं. टेंडर नहीं पास हुआ है, तो बनेगा कहां से. 6 अक्टूबर के आसपास आचार संहिता लग जाएगी."
कांग्रेस ने किया पलटवार: बृजमोहन अग्रवाल के आरोपों पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया. कांग्रेस प्रवक्ता नितिन भंसाली ने कहा कि, "प्रदेश में गड्ढे में डूबने से किसी बच्चे की मौत हो जाए, यह जांच का विषय है. गड्ढे में डूबने से किसी बच्चे की मौत हो जाए. ऐसा नहीं होता है. इसमें कहीं ना कहीं कोई लापरवाही हुई है. और यदि लापरवाही हुई है तो पाए जाने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी. रहा सवाल गड्ढों का तो भारतीय जनता पार्टी ने 15 साल तक प्रदेश में गड्ढे खोदे हैं, जिसे भरने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है. आधे गड्ढे कांग्रेस ने पाट दिए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार यदि काम करती है तो बीजेपी के पेट में दर्द क्यों होता है?बृजमोहन अग्रवाल जी और उनकी पूरी पार्टी विकास विरोधी पार्टी है. 500 करोड़ के प्रोजेक्ट में जनता को सुरक्षा और सहूलियत दी जा रही है तो उनके पेट में दर्द क्यों हो रहा है? बृजमोहन अग्रवाल वित्त मंत्री है क्या? जो बताएंगे कि पैसा कहां से आ रहा है."
बता दें कि एक महीने बाद यहां विधानसभा चुनाव होने हैं. अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. इस बीच हर मुद्दे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रही है.