रायपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षों की तैयारी शुरु कर दी है. बोर्ड परीक्षाओं से पहले सीजीबीएसई ने 2024 सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया है. 2024 सत्र के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 से 31 जनवरी के बीच स्कूलों में आयोजित की जाएंगी. इस संबंध में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर एक नोटिस जारी किया गया है.
निर्धारित अवधि में होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम: छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों के ऐलान के साथ ही सैद्धांतिक परीक्षाओं की डेट शीट भी जल्द ही आने की उम्मीद है. स्कूल इन परीक्षाओं को बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी परीक्षक द्वारा निर्धारित समय के भीतर आयोजित करेंगे. बाहरी परीक्षक इस निर्धारित अवधि के दौरान परीक्षा तिथियों तय करेगा. परियोजना कार्य के लिए बाहरी लोगों की नियुक्ति बोर्ड नहीं करेगा. यह संस्थान स्तर पर किया जाएगा. प्रोजेक्ट का काम भी इसी निर्धारित अवधि में पूरा करना है. स्कूलों को इन व्यावहारिक परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए पिछले साल की शेष उत्तर पुस्तिकाओं का उपयोग करना होगा. आंसर शीट की कमी होने पर स्कूलों को स्थानीय स्तर पर व्यवस्था करनी होगी.
स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम की गाइडलाइन: बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि स्कूलों को बाहरी परीक्षक नियुक्त करने की अनुमति नहीं है. अगर ऐसा किया जाता है, तो ऐसी परीक्षा किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी. साथ ही छात्रों को होने वाले नुकसान के लिए स्कूल पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे. हालांकि स्कूल अपने विषय के शिक्षकों को आंतरिक परीक्षक के रूप में नियुक्त कर सकते हैं. प्रायोगिक परीक्षा एवं प्रोजेक्ट कार्य का आंतरिक मूल्यांकन संस्था स्तर पर किया जायेगा. वहीं स्कूल 10 फरवरी तक बोर्ड पोर्टल पर प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक दर्ज कर सकेंगे.