रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अपने निवास कार्यालय से सीजी कॉप (CG-COP) के नाम से एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है. इस एप्लीकेशन के जरिए आम लोगों और पुलिस के बीच अच्छे संबंध बनाने में मदद मिलेगी. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में यह एप नागरिकों और पुलिस के बीच एक सेतु का काम करेगा. IPS आरके विज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
आरके विज ने CG-Cop एप लॉन्च करने के लिए सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है. आरके विज ने बताया कि Cctns प्लेटफॉर्म पर विकसित इस एप में 15 नागरिक अनुकूल सेवाएं हैं, जिसका उद्देश्य नागरिकों को पुलिस के करीब लाना है. उन्होंने बताया कि इस App के माध्यम से सिटीजन्स को बहुत सहायता मिलेगी.
-
Grateful to H'CM for launching CG-Cop app today during review meeting of the home department. This app, developed on cctns platform, has15 citizen friendly services which aim to bring citizens closer to the police.@ChhattisgarhCMO @CG_Police @cgdial112 @NCRBHQ https://t.co/btMWwDG1EM
— RK Vij, IPS (@ipsvijrk) September 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Grateful to H'CM for launching CG-Cop app today during review meeting of the home department. This app, developed on cctns platform, has15 citizen friendly services which aim to bring citizens closer to the police.@ChhattisgarhCMO @CG_Police @cgdial112 @NCRBHQ https://t.co/btMWwDG1EM
— RK Vij, IPS (@ipsvijrk) September 14, 2020Grateful to H'CM for launching CG-Cop app today during review meeting of the home department. This app, developed on cctns platform, has15 citizen friendly services which aim to bring citizens closer to the police.@ChhattisgarhCMO @CG_Police @cgdial112 @NCRBHQ https://t.co/btMWwDG1EM
— RK Vij, IPS (@ipsvijrk) September 14, 2020
पढ़ें: रायपुर: चार जिलों में एक्टिव सर्विलेंस की अतिरिक्त व्यवस्था का शुभारंभ
इस एप्लीकेशन में व्यू एफआईआर, व्यू केस स्टेटस, अरेस्ट पर्सन डिटेल, ऑनलाइन कंप्लेंट, पुलिस टेलीफोन डायरेक्टरी, फाइंड नियरेस्ट पुलिस स्टेशन जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. सीएम बघेल ने भी इस एप की सराहना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा विकसित मोबाइल एप आम लोगों को पुलिस के नजदीक लाने और पुलिस से सहायता प्राप्त करने के लिए परस्पर विश्वास को विकसित करने में मदद करेगा.