रायपुर: सिटी बस को रायपुर सहित आसपास के जिलों में चलाना शुरू कर दिया गया है, लेकिन लोग कोरोना वायरस के डर के कारण इसमें आने-जाने से परहेज कर रहे हैं. बसों के संचालन के दौरान सुरक्षा का खास ख्याल रखने के निर्देश दिए गए हैं. बसों के संचालन के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करने को कहा गया है. बसों के चालक, परिचालक और यात्रियों को चेहरे पर मास्क लगाना जरूरी है. ड्राइवर को यात्रा करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने और बस को सैनिटाइज करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
मालिकों ने बस चलाने से किया मना
शासन ने आम जनता की आवश्यकता और सुविधा को देखते हुए छत्तीसगढ़ के अंदर और अंतर जिला आवागमन के लिए यात्री बसों के संचालन की अनुमति दे दी है. राज्य सरकार के आदेश के बाद भी प्रदेश में बस चलाने से बस मालिकों ने मना कर दिया है. बस मालिकों का कहना है कि पहले उनके द्वारा रखी गई मांग को राज्य सरकार पूरी करे, उसके बाद ही वो बसें चलाएंगे.
पढ़ें: निजी बस संचालकों पर कोरोना संकट की मार, आर्थिक तंगी का कर रहे सामना
बस मालिकों की मांग है कि आने वाले 6 महीने तक उनका टैक्स माफ किया जाए और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए यात्रियों का किराया बढ़ाए जाए, साथ ही नॉन यूज बसों को बिना टैक्स लिए खड़ी करने की अनुमति दी जाए. इन सभी मांगों के पूरे होने के बाद ही बस मालिकों ने बस चलाने की बात कही है