रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकारिणी के गठन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारिणी का गठन इंटरनल प्रक्रिया है. पार्टी की नई प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और नितिन नवीन के आने के बाद से पार्टी में सक्रियता आई है.
पढ़ें- मानसिक इलाज कराएं सीएम भूपेश: विष्णुदेव साय
पार्टी में अभी तक नहीं कार्यकारिणी के गठन को लेकर उन्होंने कहा कि यह सारी चीजें पार्टी की इंटरनल हैं और ये सब चीजें चलती रहती हैं और आगे भी चलती रहेगी. पार्टी अपने उपयोग के हिसाब से योग्य लोगों का चयन करती है. उस आधार पर पार्टी काम करती है.