रायपुर: कांग्रेस से 6 साल के निष्काषन के बाद पूर्व एमएलए बृहस्पति सिंह हाई कमान से अपना दर्द बयां करने दिल्ली पहुंचे हैं. बृहस्पति सिंह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे से मुलाकात करेंगे और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की शिकायत भी करेंगे.
कांग्रेस विरोधी गतिविधियों पर बोलना गलत नहीं : दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर में बृहस्पति सिंह ने कहा "जिन लोगों ने कांग्रेस को लगातार धोखा दिया. जिन लोगों ने कांग्रेस के खिलाफ बयान दिया. कांग्रेस की सरकार को चुनौती दी. कांग्रेस हाई कमान को चुनौती दी. जिससे कांग्रेस को नुकसान हुआ और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बनती हुई सरकार की हार हुई. उसके बारे में कहने पर अगर पार्टी निष्कासित करती है तो ये अच्छी बात नहीं है. छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के 22 एक्स एमएलए दिल्ली जा रहे हैं जहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलेंगे."
टीएस सिंहदेव पर फिर भड़के पूर्व एमएलए: बृहस्पति सिंह ने छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा पर एक बार फिर हमला बोला. सिंह ने कहा "पूर्व डिप्टी सीएम ने कांग्रेस के खिलाफ लगातार बयान दिया. जिसका नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ा. प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा छत्तीसगढ़ की जनता को नहीं देने का आरोप लगाया. 36 में से 12 वादें पूरा करना की बात करना. इसके साथ ही कांग्रेस की सभा में प्रधानमंत्री की तारीफ करना, कांग्रेस से ज्यादा अच्छा काम करने की बात कहना. 22 सिटिंग एमएलए और विनर कैंडिडेट का टिकट काटना...ये सब बाते हैं जिसका नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ा है." बृहस्पति सिंह ने फिलहाल अपने आगे की रणनीति का खुलासा नहीं किया.