रायपुर: राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने से बीजेपी में खासा गुस्सा देखा जा रहा है. दरअसल दिल्ली में राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री को जनता की ओर से डंडे मारने की बात कही थी, जिस पर सियासत हो रही है. आक्रोशित BJYM के कार्यकर्ताओं ने राजधानी के आजाद चौक पर राहुल गांधी के विरोध में पुतला दहन किया. इस दौरान पुलिस और BJYM कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झूमा-झटकी भी हुई.
प्रदर्शन के दौरान गुस्से में एक कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के पोस्टर को महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास जलाने की कोशिश की. कार्यकर्ता प्रतिमा के लिए बने चबूतरे पर चढ़ गया. लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया.
राहुल गांधी पर निशाना
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि 'कांग्रेस पिछले 100 साल से नाना-परदादा के माध्यम से राजनीति कर रही है. आज प्रधानमंत्री के लिए जो शब्द का प्रयोग राहुल गांधी ने किया है बीजेपी का स्पष्ट मानना है कि राहुल गांधी मानसिक रोगी हैं. जिनका देश की राजनीति में कोई स्थान नहीं है'.
राजनीति में वैचारिक रूप से सब के अपने अलग-अलग विचार होते हैं लेकिन प्रधानमंत्री के लिए हम कभी अपशब्दों का उपयोग नहीं करते. साथ ही उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस के नेताओं से कहना चाहता हूं कि वो राहुल गांधी का इलाज कराएं और यदि नहीं कर पाते हैं तो भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी का इलाज कराने के लिए तैयार है'.