ETV Bharat / state

'असम में अवैध घुसपैठियों के सहारे चुनाव में खड़े होने की स्थिति ढूंढ रही कांग्रेस' - सीएम भूपेश का असम दौरा

असम में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी जीत के दावे शुरू कर दिए हैं. इस बार असम चुनाव में छत्तीसगढ़ कांग्रेस को दी गई अहम जिम्मेदारी प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि भाजपा इसे एक सामान्य बात बता रही है.

bjp targeted congress on assam tour of cm bhupesh
सीएम के असम दौरे पर बीजेपी का निशाना
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 3:30 AM IST

Updated : Feb 8, 2021, 8:30 AM IST

रायपुर: असम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस संगठन स्तर पर काफी तैयारी कर रही है. इस चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के नेताओं को जिम्मेदारी दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लगातार असम का दौरा कर रहे हैं. बघेल के अलावा विकास उपाध्याय और पीसीसी के संचार विभाग की टीम भी असम में सक्रिय है. इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

सीएम के असम दौरे पर बीजेपी का निशाना

यह पहली बार देखा गया है कि प्रदेश के नेताओं को असम जैसे राज्य की जिम्मेदारी इस पैमाने पर सौंपी गई है. इससे पहले प्रदेश के नेता चाहे वे कांग्रेस से रहे हों या भाजपा से, ज्यादातर मौकों पर उन्हें मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार, झारखंड या महाराष्ट्र में होने वाले चुनावों या संगठन स्तर पर जिम्मेदारी दी गई है. इस बार कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के कई नेताओं को असम में सक्रिय किया है.

मुख्यमंत्री का बढ़ा कद

असम चुनाव के लिए कांग्रेस ने सीएम भूपेश को मुख्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इससे पहले भी वे बिहार और मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर नजर आए थे. इस बार असम जैसे राज्य के लिए उन्हें एआईसीसी ने अहम जिम्मेदारी दी है. इससे कहीं न कहीं पार्टी के भीतर उनका कद बढ़ा है. उन्हें पार्टी में नए रणनीतिकार के तौर पर भी देखा जा रहा है.

भूपेश बघेल का मॉडल असम चुनाव में पार्टी को दिलाएगा जीत: रविंद्र चौबे

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने भूपेश बघेल को असम चुनाव के लिए मुख्य ऑबजर्वर बनाया है. निश्चित रूप से मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी बढ़ी है. विकास उपाध्याय को प्रभारी सचिव बनाया गया है. ट्रेनिंग का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में कांग्रेस कमेटी संचालित कर रही है. भूपेश बघेल का ही मॉडल था, जो 15 साल के बीजेपी के कुशासन से छत्तीसगढ़ को निजात मिली है. चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल असम में भी अपनाया जाएगा. उन्हें विश्वास है कि वहां पर कांग्रेस की सरकार बनेगी.

पढ़ें: सार्वजनिक नहीं की जा सकती असम चुनाव की रणनीति: छत्तीसगढ़ सीएम

असम में बनेगी कांग्रेस की सरकार: सीएम

सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि असम में चुनाव नजदीक है. पार्टी पूरी तरह से तैयार है. 6 दलों के साथ गठबंधन हुआ है, इससे असम की स्थिति में परिवर्तन आएगा. आने वाले समय में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार बनेगी.

बीजेपी का तंज

बीजेपी की मानें तो असम चुनाव में सीएम भूपेश बघेल के जाने से कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि ये बिहार भी चुनाव में गए थे, क्या असर हुआ. बिहार में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. पश्चिम बंगाल में ये अस्तित्व में नहीं है. तीसरी-चौथी पार्टी रूप में काम कर रहे हैं, असम में इनके लड़ने का औचित्य नहीं है. ये अवैध घुसपैठियों के सहारे चुनाव में खड़े होने की स्थिति ढूंढ रहे हैं.

असम में बनेगी बीजेपी की सरकार

संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस के पास गिने-चुने मुख्यमंत्री हैं. मुख्यमंत्री का प्रभाव रहता है, इसलिए उन्हें चुनाव प्रचार में उतारा जाता है, बाकी पीछे का काम पार्टी करती है. उन्होंने कहा कि असम और पश्चिम बंगाल में भूपेश बघेल चले जाएं या फिर गांधी परिवार, लेकिन जनता ने इस बार तय कर लिया है कि वहां अबकी बार भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनानी है.

रायपुर: असम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस संगठन स्तर पर काफी तैयारी कर रही है. इस चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के नेताओं को जिम्मेदारी दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लगातार असम का दौरा कर रहे हैं. बघेल के अलावा विकास उपाध्याय और पीसीसी के संचार विभाग की टीम भी असम में सक्रिय है. इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

सीएम के असम दौरे पर बीजेपी का निशाना

यह पहली बार देखा गया है कि प्रदेश के नेताओं को असम जैसे राज्य की जिम्मेदारी इस पैमाने पर सौंपी गई है. इससे पहले प्रदेश के नेता चाहे वे कांग्रेस से रहे हों या भाजपा से, ज्यादातर मौकों पर उन्हें मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार, झारखंड या महाराष्ट्र में होने वाले चुनावों या संगठन स्तर पर जिम्मेदारी दी गई है. इस बार कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के कई नेताओं को असम में सक्रिय किया है.

मुख्यमंत्री का बढ़ा कद

असम चुनाव के लिए कांग्रेस ने सीएम भूपेश को मुख्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इससे पहले भी वे बिहार और मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर नजर आए थे. इस बार असम जैसे राज्य के लिए उन्हें एआईसीसी ने अहम जिम्मेदारी दी है. इससे कहीं न कहीं पार्टी के भीतर उनका कद बढ़ा है. उन्हें पार्टी में नए रणनीतिकार के तौर पर भी देखा जा रहा है.

भूपेश बघेल का मॉडल असम चुनाव में पार्टी को दिलाएगा जीत: रविंद्र चौबे

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने भूपेश बघेल को असम चुनाव के लिए मुख्य ऑबजर्वर बनाया है. निश्चित रूप से मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी बढ़ी है. विकास उपाध्याय को प्रभारी सचिव बनाया गया है. ट्रेनिंग का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में कांग्रेस कमेटी संचालित कर रही है. भूपेश बघेल का ही मॉडल था, जो 15 साल के बीजेपी के कुशासन से छत्तीसगढ़ को निजात मिली है. चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल असम में भी अपनाया जाएगा. उन्हें विश्वास है कि वहां पर कांग्रेस की सरकार बनेगी.

पढ़ें: सार्वजनिक नहीं की जा सकती असम चुनाव की रणनीति: छत्तीसगढ़ सीएम

असम में बनेगी कांग्रेस की सरकार: सीएम

सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि असम में चुनाव नजदीक है. पार्टी पूरी तरह से तैयार है. 6 दलों के साथ गठबंधन हुआ है, इससे असम की स्थिति में परिवर्तन आएगा. आने वाले समय में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार बनेगी.

बीजेपी का तंज

बीजेपी की मानें तो असम चुनाव में सीएम भूपेश बघेल के जाने से कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि ये बिहार भी चुनाव में गए थे, क्या असर हुआ. बिहार में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. पश्चिम बंगाल में ये अस्तित्व में नहीं है. तीसरी-चौथी पार्टी रूप में काम कर रहे हैं, असम में इनके लड़ने का औचित्य नहीं है. ये अवैध घुसपैठियों के सहारे चुनाव में खड़े होने की स्थिति ढूंढ रहे हैं.

असम में बनेगी बीजेपी की सरकार

संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस के पास गिने-चुने मुख्यमंत्री हैं. मुख्यमंत्री का प्रभाव रहता है, इसलिए उन्हें चुनाव प्रचार में उतारा जाता है, बाकी पीछे का काम पार्टी करती है. उन्होंने कहा कि असम और पश्चिम बंगाल में भूपेश बघेल चले जाएं या फिर गांधी परिवार, लेकिन जनता ने इस बार तय कर लिया है कि वहां अबकी बार भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनानी है.

Last Updated : Feb 8, 2021, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.