रायपुर: भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल आज शाम रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पर भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री का भाजपा नेताओं ने स्वागत किया. भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री 4 दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आए हुए हैं. एयरपोर्ट से संगठन महामंत्री सीधा भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में कोर ग्रुप और विधायक दल की बैठक ऑर्गेनाइज की गई थी. कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, समाज संगठन और कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद (BJP Regional Organization General Secretary Ajay Jamwal reached Raipur) रहे. बैठक में प्रदेश के वर्तमान परिस्थितियों पर नेताओं से रायशुमारी और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें: रायपुर में कोलर गांव के लोगों ने मंत्री शिव डहरिया के खिलाफ क्यों किया प्रदर्शन ?
भाजपा विधायक दल की बैठक हुई: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा "आज विधायक दल की बैठक भी रखी गई थी. इस बैठक में प्रदेश में भाजपा सरकार के समय क्या स्थिति थी, अभी क्या स्थिति है और आने वाले समय में क्या स्थिति हो सकती है, इस पर चर्चा की गई. इसके अलावा बैठक में मुख्य रूप से सामाजिक, राजनीतिक, भौगोलिक, परिपेक्ष पर चर्चा की गई. भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री के साथ कल और परसों भी मोर्चा की बैठक रखी गई है. प्रदेश के जनप्रतिनिधि, मोर्चा प्रकोष्ठ और बुद्धिजीवियों की यह पहली बैठक संगठन महामंत्री के साथ बुधवार और गुरुवार को रखी गई है. बैठक के बाद जिस तरह आगामी चुनाव के मद्देनजर रणनीति बनाई जाएगी, उसको फॉलो किया जाएगा.
"मुख्यमंत्री को लगता है सिर्फ वही छत्तीसगढ़िया": मुख्यमंत्री के बयान पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा "पता नहीं मुख्यमंत्री को क्या हो गया है, मुख्यमंत्री को लगता है कि सिर्फ वही छत्तीसगढ़िया हैं. हम लोग भी छत्तीसगढ़िया हैं और यह हमें बताने की जरूरत नहीं है. छत्तीसगढ़ में जितने उत्सव मनाया जा रहा है,ऐसा पहली बार नहीं है कि यह सारे उत्सव मनाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री पहली बार छत्तीसगढ़ में हरेली या बोरे बासी त्यौहार नहीं मना रहे है. हीन भावना मुख्यमंत्री में है, चाहे वह छत्तीसगढ़िया को लेकर हो या गैर छत्तीसगढ़िया को लेकर. छत्तीसगढ़ में कभी इस प्रकार की राजनीति नहीं हुई है. मुख्यमंत्री जो हमेशा बताते हैं कि मैं छत्तीसगढ़िया हूं. यह शायद उनके मन का भ्रम है और उन्हें यह दूर कर देना चाहिए.