ETV Bharat / state

भूपेश बघेल सरकार ने तीन साल में नहीं किया कोई काम, जनता कांग्रेस नेताओं को देगी जवाब- बृजमोहन अग्रवाल - Brijmohan Aggarwal targeted Bhupesh Baghel government

बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस की बघेल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बीते तीन साल में कांग्रेस की सरकार ने कोई काम नहीं किया है.

bjp mla brijmohan aggarwal
बृजमोहन अग्रवाल
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 7:47 PM IST

रायपुर: बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ के सीएम उत्तर प्रदेश , असम और उत्तराखंड के नेता हो गए हैं. वह छत्तीसगढ़ से ज्यादा समय वहां बिता रहे हैं और यहां छत्तीसगढ़ के किसान 52 दिन से नया रायपुर में प्रदर्शन कर रहे हैं.

बृजमोहन अग्रवाल का बघेल सरकार पर निशाना

यह भी पढ़ें: धमतरी का अनोखा सरकारी स्कूल जहां मजदूरों के बच्चे भी बोलते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी

'उत्तर प्रदेश में मोदी-योगी की जोड़ी मचा रही धूम'

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का अता पता ही नहीं है. जैसे छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का अता पता नहीं है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई बहुमत से जीत कर आएगी. उत्तर प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि विकास , कानून व्यवस्था , गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई करने वाली सरकार को वह जिताएगी. उत्तर प्रदेश में मोदी योगी की जोड़ी धूम मचा रही है और उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार दोबारा बनने का उन्होंने दावा किया है. छत्तीसगढ़ के किसान राजनीति कर रहे हैं, तो सीएम भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के किसानों को जो पैसा देकर आए हैं. वहां के किसान क्या कर रहे थे जब अपने ऊपर आती है तो राजनीति दिखाई देती है और जब दूसरों पर आता है तो जन आंदोलन दिखाई देता है. कांग्रेस के जो नेता हैं वह सिर्फ अपने आकाओं को खुश करने में लगे हैं. प्रदेश के नेताओं को यहां के किसानों , गरीबों , आदिवासियों , वनवासियों , महिलाओं की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है.

'कांग्रेस सरकार ने नहीं किया कोई काम'

प्रदेश की कांग्रेस सरकार ऐसी सरकार है जिसका 3 साल में ही नूर उतर गया है. कांग्रेस के पिछले 3 साल के कार्यों को लेकर जनता में गुस्सा है. किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं. निजी दुकानों में खाद उपलब्ध है और जब निजी दुकानों में खाद उपलब्ध है तो सरकारी दुकान में क्यों नहीं है. छत्तीसगढ़ में बिजली बनती है तो फिर किसानों को 24 घंटे बिजली क्यों नहीं मिल पा रही है. रेत माफिया का आतंक बढ़ता जा रहा है शराब माफिया का आतंक बढ़ता जा रहा है. जरा सरकार बताए कि रेत माफिया के खिलाफ सरकार ने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की? ये सरकार अवैध रूप से पैसा कमाने वाली सरकार है. सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है. जब सरकार जनता के बीच जाएगी तो जनता सरकार से सवाल करेगी. सरकार का जगह-जगह पर विरोध करेगी. बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि बघेल सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को अपमानित करने का काम कर रही है.

'सरकार को प्रदेश के किसानों की नहीं है चिंता'

कांग्रेस सरकार के पास उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी में 50-50 लाख रुपए किसानों को देने के लिए है. लेकिन छत्तीसगढ़ में 800 किसानों की मौत हुई है. सरकार उनको पैसा क्यों नहीं देती है. यह सरकार स्थानीय सरकार है ही नहीं , सरकार खाली स्थानीयता की बात करती है. लेकिन काम बाहर वालों के लिए करती है. सरकार राहुल गांधी , प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के इशारों पर चलती है और बात छत्तीसगढ़ की जनता की करती है.

बीजेपी नेताओं के दौरे से कांग्रेस सरकार घबराई-बृजमोहन

बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता और उनकी सरकार बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के दौरे से घबराई हुई है. कांग्रेसी नेता सोच रहे हैं कि अगर भाजपा नेता ऐसे ही दौरा करेंगे तो 2023 मैं उनका क्या होगा. कांग्रेस जो फिजिकल सदस्यता बना रही थी उसमें वह फेल हो गई तो उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से लोगों को सदस्य बनाने का अभियान शुरू किया जिसमें फर्जीवाड़ा किया जा सकता है.

राज्य सरकार जितनी भी योजनाएं अभी लागू कर रही है. केंद्र सरकार पहले से ही वह योजनाएं देश के अलग-अलग हिस्सों में लागू कर चुकी है. राज्य सरकार, केंद्र सरकार की योजनाओं को एड कर लेती है और अपना लेबल उसमें चिपका देती है. ताकि जनता को यह लगे कि राज्य सरकार ने यह योजना बनाई है, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता जागरुक हो चुकी है और कांग्रेस का हश्र 2023 के विधानसभा चुनाव में दिख जाएगा.

रायपुर: बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ के सीएम उत्तर प्रदेश , असम और उत्तराखंड के नेता हो गए हैं. वह छत्तीसगढ़ से ज्यादा समय वहां बिता रहे हैं और यहां छत्तीसगढ़ के किसान 52 दिन से नया रायपुर में प्रदर्शन कर रहे हैं.

बृजमोहन अग्रवाल का बघेल सरकार पर निशाना

यह भी पढ़ें: धमतरी का अनोखा सरकारी स्कूल जहां मजदूरों के बच्चे भी बोलते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी

'उत्तर प्रदेश में मोदी-योगी की जोड़ी मचा रही धूम'

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का अता पता ही नहीं है. जैसे छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का अता पता नहीं है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई बहुमत से जीत कर आएगी. उत्तर प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि विकास , कानून व्यवस्था , गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई करने वाली सरकार को वह जिताएगी. उत्तर प्रदेश में मोदी योगी की जोड़ी धूम मचा रही है और उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार दोबारा बनने का उन्होंने दावा किया है. छत्तीसगढ़ के किसान राजनीति कर रहे हैं, तो सीएम भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के किसानों को जो पैसा देकर आए हैं. वहां के किसान क्या कर रहे थे जब अपने ऊपर आती है तो राजनीति दिखाई देती है और जब दूसरों पर आता है तो जन आंदोलन दिखाई देता है. कांग्रेस के जो नेता हैं वह सिर्फ अपने आकाओं को खुश करने में लगे हैं. प्रदेश के नेताओं को यहां के किसानों , गरीबों , आदिवासियों , वनवासियों , महिलाओं की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है.

'कांग्रेस सरकार ने नहीं किया कोई काम'

प्रदेश की कांग्रेस सरकार ऐसी सरकार है जिसका 3 साल में ही नूर उतर गया है. कांग्रेस के पिछले 3 साल के कार्यों को लेकर जनता में गुस्सा है. किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं. निजी दुकानों में खाद उपलब्ध है और जब निजी दुकानों में खाद उपलब्ध है तो सरकारी दुकान में क्यों नहीं है. छत्तीसगढ़ में बिजली बनती है तो फिर किसानों को 24 घंटे बिजली क्यों नहीं मिल पा रही है. रेत माफिया का आतंक बढ़ता जा रहा है शराब माफिया का आतंक बढ़ता जा रहा है. जरा सरकार बताए कि रेत माफिया के खिलाफ सरकार ने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की? ये सरकार अवैध रूप से पैसा कमाने वाली सरकार है. सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है. जब सरकार जनता के बीच जाएगी तो जनता सरकार से सवाल करेगी. सरकार का जगह-जगह पर विरोध करेगी. बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि बघेल सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को अपमानित करने का काम कर रही है.

'सरकार को प्रदेश के किसानों की नहीं है चिंता'

कांग्रेस सरकार के पास उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी में 50-50 लाख रुपए किसानों को देने के लिए है. लेकिन छत्तीसगढ़ में 800 किसानों की मौत हुई है. सरकार उनको पैसा क्यों नहीं देती है. यह सरकार स्थानीय सरकार है ही नहीं , सरकार खाली स्थानीयता की बात करती है. लेकिन काम बाहर वालों के लिए करती है. सरकार राहुल गांधी , प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के इशारों पर चलती है और बात छत्तीसगढ़ की जनता की करती है.

बीजेपी नेताओं के दौरे से कांग्रेस सरकार घबराई-बृजमोहन

बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता और उनकी सरकार बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के दौरे से घबराई हुई है. कांग्रेसी नेता सोच रहे हैं कि अगर भाजपा नेता ऐसे ही दौरा करेंगे तो 2023 मैं उनका क्या होगा. कांग्रेस जो फिजिकल सदस्यता बना रही थी उसमें वह फेल हो गई तो उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से लोगों को सदस्य बनाने का अभियान शुरू किया जिसमें फर्जीवाड़ा किया जा सकता है.

राज्य सरकार जितनी भी योजनाएं अभी लागू कर रही है. केंद्र सरकार पहले से ही वह योजनाएं देश के अलग-अलग हिस्सों में लागू कर चुकी है. राज्य सरकार, केंद्र सरकार की योजनाओं को एड कर लेती है और अपना लेबल उसमें चिपका देती है. ताकि जनता को यह लगे कि राज्य सरकार ने यह योजना बनाई है, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता जागरुक हो चुकी है और कांग्रेस का हश्र 2023 के विधानसभा चुनाव में दिख जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.