ETV Bharat / state

धमतरी में जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 8:07 PM IST

धमतरी के जिला पंचायत सदस्य और साथियों पर जानलेवा हमले को लेकर बीजेपी ने रेत माफिया पर दबंगई का आरोप लगाया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

Leader of Opposition Dharamlal Kaushik
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

रायपुर: धमतरी जिले के एक जिला पंचायत सदस्य खूबलाल धुव्र और उनके साथियों पर हुए जानलेवा हमले को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश में माफिया राज कायम है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि खनिज विभाग ने नियमों का हवाला देते हुए जून के महीने से ही रेत के उत्खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन उसके बाद भी इस तरह से माफिया का उत्खनन के काम में लगे रहना कई सवालों को जन्म देता है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने की कार्रवाई की मांग

धरमलाल कौशिक ने सवाल उठाया है कि पूरे प्रदेश में रेत माफिया को किसका समर्थन मिल रहा है, जिसकी वजह से उनका मनोबल इतना मजबूत है. इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है, लेकिन भूपेश सरकार मौन है. धमतरी जिले में हुई इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन का रवैया सहयोगात्मक नहीं रहा है. इस मामले में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब थाने में जाकर इस बात का विरोध किया, तब पुलिस ने शिकायत दर्ज की, लेकिन अब तक कई पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और तत्काल उनकी गिरफ्तारी हो. इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है और पीड़ित पक्ष को न्याय मिले. इसकी चिंता प्रदेश सरकार को करनी चाहिए.

15 जून की घटना

दरअसल, 15 जून से प्रदेश में रेत की खदानों को बंद करने के आदेश हैं. इसके बाद भी जिले में धड़ल्ले से रेत माफिया खदानों का संचालन कर रहा है. वहीं इन खदानों में देर रात जेसीबी से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. जिसकी शिकायत मिलने पर जिला पंचायत सदस्य अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजपुर ढाभा रेत खदान पहुंचे थे. जहां माफिया के करीब 60 से 70 गुर्गों ने जिला पंचायत सदस्य और उनके कार्यकर्ताओं को बंधक बना लिया और लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की. जिला पंचायत सदस्य का कहना है कि विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर कुरूद थाना के बाहर छोड़ दिया.

बीजेपी ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल

इस घटना पर बीजेपी और आदिवासी समाज ने आक्रोश जताया था. बीजेपी ने प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया और इसकी जानकारी पार्टी हाईकमान को देने की बात कही थी. वहीं इस मामले में आदिवासी समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

पढ़ें: धमतरी: रेत माफिया की गुंडागर्दी, जिला पंचायत सदस्य को बंधक बनाकर पीटा

छत्तीसगढ़ में बढ़ा क्राइम का ग्राफ

बता दें, प्रदेश में लॉकडाउन होने की वजह से अपराधों में कमी आई थी, लेकिन लॉकडाउन में छूट मिलते ही क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. कई जिलों से अवैध तस्करी के साथ ही अवैध उत्खनन, रेप, हत्या, आत्महत्या, ठगी, लूट, अवैध शराब की खरीदी-बिक्री जैसे कई आपराधिक मामले सामने आ चुके हैं. वहीं पुलिस लगातार ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है.

रायपुर: धमतरी जिले के एक जिला पंचायत सदस्य खूबलाल धुव्र और उनके साथियों पर हुए जानलेवा हमले को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश में माफिया राज कायम है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि खनिज विभाग ने नियमों का हवाला देते हुए जून के महीने से ही रेत के उत्खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन उसके बाद भी इस तरह से माफिया का उत्खनन के काम में लगे रहना कई सवालों को जन्म देता है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने की कार्रवाई की मांग

धरमलाल कौशिक ने सवाल उठाया है कि पूरे प्रदेश में रेत माफिया को किसका समर्थन मिल रहा है, जिसकी वजह से उनका मनोबल इतना मजबूत है. इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है, लेकिन भूपेश सरकार मौन है. धमतरी जिले में हुई इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन का रवैया सहयोगात्मक नहीं रहा है. इस मामले में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब थाने में जाकर इस बात का विरोध किया, तब पुलिस ने शिकायत दर्ज की, लेकिन अब तक कई पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और तत्काल उनकी गिरफ्तारी हो. इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है और पीड़ित पक्ष को न्याय मिले. इसकी चिंता प्रदेश सरकार को करनी चाहिए.

15 जून की घटना

दरअसल, 15 जून से प्रदेश में रेत की खदानों को बंद करने के आदेश हैं. इसके बाद भी जिले में धड़ल्ले से रेत माफिया खदानों का संचालन कर रहा है. वहीं इन खदानों में देर रात जेसीबी से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. जिसकी शिकायत मिलने पर जिला पंचायत सदस्य अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजपुर ढाभा रेत खदान पहुंचे थे. जहां माफिया के करीब 60 से 70 गुर्गों ने जिला पंचायत सदस्य और उनके कार्यकर्ताओं को बंधक बना लिया और लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की. जिला पंचायत सदस्य का कहना है कि विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर कुरूद थाना के बाहर छोड़ दिया.

बीजेपी ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल

इस घटना पर बीजेपी और आदिवासी समाज ने आक्रोश जताया था. बीजेपी ने प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया और इसकी जानकारी पार्टी हाईकमान को देने की बात कही थी. वहीं इस मामले में आदिवासी समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

पढ़ें: धमतरी: रेत माफिया की गुंडागर्दी, जिला पंचायत सदस्य को बंधक बनाकर पीटा

छत्तीसगढ़ में बढ़ा क्राइम का ग्राफ

बता दें, प्रदेश में लॉकडाउन होने की वजह से अपराधों में कमी आई थी, लेकिन लॉकडाउन में छूट मिलते ही क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. कई जिलों से अवैध तस्करी के साथ ही अवैध उत्खनन, रेप, हत्या, आत्महत्या, ठगी, लूट, अवैध शराब की खरीदी-बिक्री जैसे कई आपराधिक मामले सामने आ चुके हैं. वहीं पुलिस लगातार ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है.

Last Updated : Jun 20, 2020, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.