रायपुर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. आज छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे, जिनमें महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं.
तीनों लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा, कांग्रेस और बसपा के लोकसभा प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. तीन लोकसभा क्षेत्रों में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच होगा. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 36 उम्मीदवार हैं, जिसमें राजनांदगांव में 14, महासमुंद में 13 और कांकेर में 9 शामिल हैं.
49 लाख 7 हजार 489 वोटर्स देंगे वोट
तीनों जगहों के लिए 49 लाख 7 हजार 489 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 24 लाख 69 हजार 110 महिला मतदाता, 24 लाख 38 हजार 320 पुरुष और 59 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. तीन लोकसभा क्षेत्रों में 6 हजार 484 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. बता दें कि राज्य में साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में तीनों सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी, लेकिन साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इन क्षेत्रों में भारी जीत दर्ज की है.
भाजपा-कांग्रेस के ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने
- महासमुंद लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू के सामने कांग्रेस के धनेंद्र साहू
- कांकेर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मोहन मंडावी के सामने कांग्रेस के बीरेश ठाकुर
- राजनांदगांव लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय के सामने कांग्रेस के भोलाराम साहू