ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में देश भर के फेमस डॉक्टर जुटेंगे, रायगढ़ में 10 जनवरी से कॉन्फ्रेंस, पढ़िए डिटेल्स - DOCTORS CONFERENCE IN CG

रायगढ़ में छत्तीसगढ़ चैप्टर इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलाजिस्ट्स एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स का पहला कॉन्फ्रेंस होने जा रहा है.

CG Chapter of DOCTOR CPNFERENCE
रायगढ़ में डॉक्टरों का महाकुंभ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 11 hours ago

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग में राष्ट्रीय पैथोलॉजिस्ट कॉन्फ्रेंस होगी.10 जनवरी से 12 जनवरी तक इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलाजिस्ट्स एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स के (कैप्कॉन 2024-25) छत्तीसगढ़ चैप्टर का तीन दिवसीय 20वां वार्षिक वर्कशॉप और कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है.

इस कॉन्फ्रेंस का विषय : छतीसगढ़ की परिस्थिति के मद्देनजर इस कॉन्फ्रेंस का विषय "अनलॉकिंग द सीक्रेट्स ऑफ डिजीज, एडवांसेज इन पैथोलॉजी" (पैथोलॉजी में रोगों की प्रकृति के रहस्यों को पता लगाना)रखा गया है. इस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और पड़ोसी राज्य के सभी चिकित्सक,पैथोलॉजिस्ट के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित 200 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे.

सम्मेलन के दौरान देश के प्रख्यात चिकित्सक संबंधित विषय में एक दूसरे से अपने अनुभव साझा करेंगे. इसका लाभ जनसामान्य के साथ शामिल सभी चिकित्सक, पैथोलाजिस्ट सहित पीजी छात्र छात्राओं को पहुंचेगा : डॉ मनोज कुमार मिंज, कॉन्फ्रेंस के आयोजक

कॉन्फ्रेंस में इन विषयों पर होगी चर्चा :

  1. ब्लीडिंग डिसऑर्ड्स एण्ड कॉगुलेशनडिसऑर्डर जैसे हैमोफिलिया.
  2. इम्युनियो हिस्टो केमिस्ट्री पर कैंसर में निश्चित डायग्नोसिस (निदान).
  3. एआई के साथ पैथोलॉजी का सही सरल उपयोग और डाटा बेस डिजिटल सोल्यूसन.
  4. सिकल सेल बीमारी का उन्नत आधार पर उपचार.
  5. गांठ के सुई से जांच की पैथोलॉजी निदान तकनीक में वैज्ञानिक निष्कर्ष.
  6. स्टोरमिंग सेशन एण्ड प्रेजेंटेशन.
  7. ऑटोप्सी केयर क्लिनिकोपैथोलॉजिकल कॉन्फ्रेंस एंड केस डिस्कशन.
  8. विश्व स्वास्थ्य संगठन 5वें संस्करण से मूत्राशय के ट्यूमर को बेहतर ढंग से निदान.
  9. नरम ऊतक ट्यूमर के निदान के लिए दृष्टिकोण.
  10. बॉर्डरलाइन डिम्बग्रंथि ट्यूमर दुविधाओं को दूर करना.
  11. अप्रोच टू नेटिव रीनल (किडनी) बायोप्सी.
छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस से निपटने की ये है तैयारी
बालोद में सीएम साय का बड़ा ऐलान, किसानों को एकमुश्त मिलेगी धान के अंतर की राशि
एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा रायपुर रेलवे स्टेशन, 15 स्टेशनों का किया जा रहा है विस्तार

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग में राष्ट्रीय पैथोलॉजिस्ट कॉन्फ्रेंस होगी.10 जनवरी से 12 जनवरी तक इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलाजिस्ट्स एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स के (कैप्कॉन 2024-25) छत्तीसगढ़ चैप्टर का तीन दिवसीय 20वां वार्षिक वर्कशॉप और कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है.

इस कॉन्फ्रेंस का विषय : छतीसगढ़ की परिस्थिति के मद्देनजर इस कॉन्फ्रेंस का विषय "अनलॉकिंग द सीक्रेट्स ऑफ डिजीज, एडवांसेज इन पैथोलॉजी" (पैथोलॉजी में रोगों की प्रकृति के रहस्यों को पता लगाना)रखा गया है. इस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और पड़ोसी राज्य के सभी चिकित्सक,पैथोलॉजिस्ट के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित 200 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे.

सम्मेलन के दौरान देश के प्रख्यात चिकित्सक संबंधित विषय में एक दूसरे से अपने अनुभव साझा करेंगे. इसका लाभ जनसामान्य के साथ शामिल सभी चिकित्सक, पैथोलाजिस्ट सहित पीजी छात्र छात्राओं को पहुंचेगा : डॉ मनोज कुमार मिंज, कॉन्फ्रेंस के आयोजक

कॉन्फ्रेंस में इन विषयों पर होगी चर्चा :

  1. ब्लीडिंग डिसऑर्ड्स एण्ड कॉगुलेशनडिसऑर्डर जैसे हैमोफिलिया.
  2. इम्युनियो हिस्टो केमिस्ट्री पर कैंसर में निश्चित डायग्नोसिस (निदान).
  3. एआई के साथ पैथोलॉजी का सही सरल उपयोग और डाटा बेस डिजिटल सोल्यूसन.
  4. सिकल सेल बीमारी का उन्नत आधार पर उपचार.
  5. गांठ के सुई से जांच की पैथोलॉजी निदान तकनीक में वैज्ञानिक निष्कर्ष.
  6. स्टोरमिंग सेशन एण्ड प्रेजेंटेशन.
  7. ऑटोप्सी केयर क्लिनिकोपैथोलॉजिकल कॉन्फ्रेंस एंड केस डिस्कशन.
  8. विश्व स्वास्थ्य संगठन 5वें संस्करण से मूत्राशय के ट्यूमर को बेहतर ढंग से निदान.
  9. नरम ऊतक ट्यूमर के निदान के लिए दृष्टिकोण.
  10. बॉर्डरलाइन डिम्बग्रंथि ट्यूमर दुविधाओं को दूर करना.
  11. अप्रोच टू नेटिव रीनल (किडनी) बायोप्सी.
छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस से निपटने की ये है तैयारी
बालोद में सीएम साय का बड़ा ऐलान, किसानों को एकमुश्त मिलेगी धान के अंतर की राशि
एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा रायपुर रेलवे स्टेशन, 15 स्टेशनों का किया जा रहा है विस्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.