रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को नगरीय निकायों के प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल किया. पार्टी कार्यालय एकात्म परिसर में सभी 70 वार्डों के प्रत्याशी की नामांकन रैली निकली. गाजे-बाजे के साथ निकली नामांकन रैली में भाजपा के सभी बड़े नेता एक साथ नजर आए. बता दें, आज नामांकन का आखिरी दिन है.
नामांकन रैली में सभी पार्षद प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन दखिल किया. इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, राजेश मूणत, श्रीचंद सुंदरानी समेत तमाम बड़े नेता रैली में शामिल हुए.