ETV Bharat / state

बीजापुर नक्सल मुठभेड़ पर LIVE UPDATE - बीजापुर पुलिस नक्सली मुठभेड़

police naxal encounter
बीजापुर नक्सली हमला
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 8:38 PM IST

20:25 April 03

घायल जवानों को लाया गया रायपुर

बीजापुर नक्सली मुड़भेड़ में घायल 7 जवानों को रायपुर लाया गया हैं. RKCH में 3 जवान, बालाजी अस्पताल में  1 जवान, श्री नारायणा अस्पताल में 2 जवान, MMI अस्पताल में 1 जवान का इलाज जारी है. वहीं 5 जवानों का इलाज बीजापुर में चल रहा है. 

18:32 April 03

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जताया दुख

नेता प्रतिपक्ष ने जताया दुख

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने नक्सली हमले पर दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि 'बीजापुर नक्सली हिंसा में शहीद जवानों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि और इस घटना में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'

18:31 April 03

पूर्व सीएम रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि

इस नक्सली मुठभेड़ की घटना के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर जवानों को श्रद्धांजलि दी है. रमन सिंह ने सरकार की नक्सल नीति के बहाने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सली हमले बढ़ रहे हैं, लेकिन @INCChhattisgarh सरकार अब तक कोई ठोस नीति नहीं बना पाई है. बीजापुर में नक्सलियों के हमले में हमारे 5 जवानों के शहीद होने की खबर बेहद दुखद है.शहीद जवानों को अश्रूपूरित श्रद्धांजलि और परिजनों की प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं'

16:39 April 03

नारायणपुर के बाद बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल, 5 जवान शहीद

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 5 जवान शहीद

बीजापुर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि 12 जवान घायल हैं. बीजापुर के तररेम के पास जंगल में यह मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ नक्सली हिड़मा की पार्टी के साथ हुई है. शहीद होने वाले जवानों में एक जवान सीआरपीएफ का है. जबकि 2 जवान डीआरजी और दो जवान बस्तरिया बटालियन के हैं. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है. 

डीआईजी नक्सल ऑपरेशन ओपी पाल ने 5 जवानों के शहादत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस हमले में 12 जवान घायल हो गए हैं. ओपी पाल ने नक्सलियों को बड़ी क्षति होने का दावा किया है.  ओपी पाल ने बताया कि बीजापुर और सुकमा से सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवान इस संयुक्त ऑपरेशन में शामिल थे. बीजापुर के तररेम से 760, उसूर से 200,पामेड़ से 195 और सुकमा के मीनपा के 483 और नारसापुरम से 420 जवान ऑपरेशन में थे शामिल. 

20:25 April 03

घायल जवानों को लाया गया रायपुर

बीजापुर नक्सली मुड़भेड़ में घायल 7 जवानों को रायपुर लाया गया हैं. RKCH में 3 जवान, बालाजी अस्पताल में  1 जवान, श्री नारायणा अस्पताल में 2 जवान, MMI अस्पताल में 1 जवान का इलाज जारी है. वहीं 5 जवानों का इलाज बीजापुर में चल रहा है. 

18:32 April 03

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जताया दुख

नेता प्रतिपक्ष ने जताया दुख

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने नक्सली हमले पर दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि 'बीजापुर नक्सली हिंसा में शहीद जवानों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि और इस घटना में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'

18:31 April 03

पूर्व सीएम रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि

इस नक्सली मुठभेड़ की घटना के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर जवानों को श्रद्धांजलि दी है. रमन सिंह ने सरकार की नक्सल नीति के बहाने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सली हमले बढ़ रहे हैं, लेकिन @INCChhattisgarh सरकार अब तक कोई ठोस नीति नहीं बना पाई है. बीजापुर में नक्सलियों के हमले में हमारे 5 जवानों के शहीद होने की खबर बेहद दुखद है.शहीद जवानों को अश्रूपूरित श्रद्धांजलि और परिजनों की प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं'

16:39 April 03

नारायणपुर के बाद बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल, 5 जवान शहीद

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 5 जवान शहीद

बीजापुर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि 12 जवान घायल हैं. बीजापुर के तररेम के पास जंगल में यह मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ नक्सली हिड़मा की पार्टी के साथ हुई है. शहीद होने वाले जवानों में एक जवान सीआरपीएफ का है. जबकि 2 जवान डीआरजी और दो जवान बस्तरिया बटालियन के हैं. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है. 

डीआईजी नक्सल ऑपरेशन ओपी पाल ने 5 जवानों के शहादत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस हमले में 12 जवान घायल हो गए हैं. ओपी पाल ने नक्सलियों को बड़ी क्षति होने का दावा किया है.  ओपी पाल ने बताया कि बीजापुर और सुकमा से सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवान इस संयुक्त ऑपरेशन में शामिल थे. बीजापुर के तररेम से 760, उसूर से 200,पामेड़ से 195 और सुकमा के मीनपा के 483 और नारसापुरम से 420 जवान ऑपरेशन में थे शामिल. 

Last Updated : Apr 3, 2021, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.