कार्तिक पूर्णिमा आज, महादेव घाट पर आज से पुन्नी मेला
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आज रायपुर में महादेव घाट पर पुन्नी मेला आयोजित होगा. कोरोना के मद्देनजर प्रशासन ने इसके लिए गाइडलाइन जारी की है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने भी खारून नदी में ब्रह्म मुहूर्त में स्नान किया. CM के साथ संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और महापौर एजाज ढेबर भी पहुंचे थे.
पीएम नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी दौरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे. यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और देव दीपावली में भाग लेंगे. मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 50 किलोमीटर का रास्ता हवाई मार्ग से और 40 किलोमीटर सड़क मार्ग से तय करेंगे. पीएम पिछली बार फरवरी में वाराणसी आए थे. लॉकडाउन के बाद से वे पहली बार वाराणसी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री का वाराणसी का यह 23वां दौरा है.
कोरबा में गुरु पूर्णिमा के मौके पर आयोजन
कोरबा में आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न आयोजन किए गए हैं. आज लोग कोरबा की जीवनरेखा कही जाने वाली हसदेव नदी में डुबकी लगाएंगे.
बिलासपुर में गुरुनानक जयंती पर कार्यक्रम
बिलासपुर में गुरुनानक जयंती के मौके पर आज शहर के अलग-अलग इलाकों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्तिक पूर्णिमा पूरे देश में बड़े ही उत्साह से मनाई जाती है. इस दिन को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाया जाता है.
सरगुजा में सिख समाज का आयोजन
अंबिकापुर में आज सिख समाज का प्रमुख त्योहार गुरु पर्व मनाया जाएगा. आज गुरुद्वारे में सत्संग और लंगर का आयोजन किया गया.
चंद्र ग्रहण 2020: आज दिखेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण
साल 2020 का अंतिम चंद्र ग्रहण 30 नवंबर को लगेगा. ये चंद्र ग्रहण कई मामलों में विशेष होगा. देशभर में आज कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लोग पवित्र नदियों में डुबकी भी लगाएंगे. आज के दिन लगने वाले चंद्र ग्रहण का महत्व और अधिक बढ़ गया है.
भारत के उपराष्ट्रपति की अध्यक्षता में एससीओ की बैठक, पाक होगा शामिल
भारत पहली बार शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्यों के सरकारों के प्रमुखों की बैठक की अगुवाई करने जा रहा है. बैठक की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे. अगर सामान्य माहौल होता, तो यह बैठक नई दिल्ली में होती और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसमें अपने देश की अगुवाई करते, लेकिन इस बार वर्चुअल बैठक है और पाकिस्तान की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि उनका प्रतिनिधित्व कौन करेगा.
PM मोदी कोरोना वैक्सीन बनाने में लगी तीन टीम से आज करेंगे बात
कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके विकसित करने में लगी तीन टीमों के साथ सोमवार यानी 30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करेंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डीज की टीम से कोविड-19 के टीके को विकसित किए जाने के संबंध में जानकारी लेंगे.
किसान आंदोलन 5वें दिन भी जारी
केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सड़कों पर हैं. आने वाले दिनों में यह आंदोलन बढ़ता है, तो दिल्ली वालों पर इसका सीधा असर पड़ सकता है. आंदोलन बढ़ने पर दिल्ली में फल-सब्जियों के दाम आसमान छू सकते हैं.
DU आज जारी कर सकता है PG और अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के रिजल्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी आज पीजी और अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के रिजल्ट जारी कर सकता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस बात की सूचना दिल्ली हाईकोर्ट को दी. जस्टिस हीमा कोहली की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले में अगली सुनवाई 2 दिसंबर को करने का आदेश दिया.