आज मनाया जाएगा भाईदूज का त्योहार
आज देशभर में भाईदूज का पर्व मनाया जाएगा. यह पर्व भाई-बहन के स्नेह, त्याग और समर्पण का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और उनकी समृद्धि की कामना करती हैं.
आज सातवीं बार नीतीश कुमार लेंगे बिहार के सीएम पद की शपथ
बिहार में नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. रविवार को नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया था. इसके बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया.
पाली में स्टैच्यू ऑफ पीस का अनावरण करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जैन भिक्षु आचार्य विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती समारोह के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान के पाली जिले में 'शांति की प्रतिमा' का अनावरण करेंगे.
दिल्ली दौरे पर सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे पार्टी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही सीएम बघेल पार्टी वरिष्ठ नेताओं को मरवाही में हुई शानदार जीत की जानकारी देंगे. वे बिहार में हुई विधायक दल की बैठक की भी जानकारी देंगे.
दुर्ग दौरे पर ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार
छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
आज परिवार संग तिरुपति जा सकते हैं MP के सीएम शिवराज
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ आज तिरुपति के लिए रवाना हो सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम उपचुनाव में मिली शानदार जीत के बाद अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी के मंदिर में जाकर भगवान वेंकटेश की पूजा-अर्चना करेंगे.
राजस्थान में स्कूल बंद रहने का आज अंतिम दिन
राजस्थान सरकार ने घोषणा की है कि अनलॉक 6 के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आज तक राज्य में स्कूल बंद रहेंगे. इसके बाद स्कूल खोले जाएंगे. इस दौरान राज्य के कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग संस्थान कोरोना की गाइडलाइन का पालन करेंगे.
आज से महाराष्ट्र में खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल
महाराष्ट्र में आज से सभी धार्मिक स्थल दोबारा खुल जाएंगे. राज्य सरकार ने इस बात का एलान किया है. इस दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा और लोगों को कोविड-19 से जुड़े नियमों का पालन करना होगा.
यूपी के कुछ शहरों में हो सकती है हल्की बूंदाबांदी
मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तर प्रदेश में आज हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार हल्की बारिश से सर्दी भी बढ़ेगी और तापमान में गिरावट दर्ज होगी.
भारत पेट्रोलियम (BPCL) को खरीदने की अंतिम तारीख आज
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बेचने से रोकने के लिए दायर की गई जनहित याचिका खारिज कर दी है. ऐसे में बीपीसीएल को खरीदने का आज अंतिम मौका है.