ETV Bharat / state

LIVE BREAKING: छत्तीसगढ़ में कम हो रही कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में 165 नए मरीज

author img

By

Published : Jul 18, 2021, 2:03 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 10:20 PM IST

big-breaking-of-today-18-july
आज की बड़ी खबरें

22:19 July 18

छत्तीसगढ़ में कम हो रही कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में 165 नए मरीज

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है. बीते 24 घंटे में 165 नए मरीज मिले हैं. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन में 165 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं 281 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में फिलहाल 3,719 कोरोना के एक्टिव केस हैं.  

22:14 July 18

जगदलपुर में सराफा व्यापारी से लूट, लुटेरों ने चलाई गोली

जगदलपुर: शहर में सराफा व्यापारी को अज्ञात लोगों ने गोली चलाई है. शहर के पॉश  इलाके वृन्दावन कालोनी की घटना बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक 3 बाइक सवार ने व्यापारी  को बंदूक दिखाकर उससे सामान को लूटट लिया. इस दौरान व्यापारी और लुटेरों के बीच झड़प हुई. जिसमें लुटेरों ने व्यापारी के पैर में गोली मार दी. व्यापारी का नाम त्रिलोक चंद सिसोदिया है. घायल अवस्था में महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. 

16:54 July 18

वैक्सीन की बड़ी खेप पहुंची रायपुर, 27 बॉक्स में 3 लाख 11 हजार डोज आई

Large consignment of vaccine reached Raipur
वैक्सीन की बड़ी खेप पहुंची रायपुर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन अभियान जारी है. इसी बीच रविवार को वैक्सीन की वैक्सीन की एक और नई खेप  रायपुर पहुंची है. 27 बॉक्स में 3 लाख 11 हजार 727 वैक्सीन डोज को लेकर फ्लाइट रायपुर पहुंची.  बता दें कि प्रदेश लगातार वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहा है. जुलाई में प्रदेश में 23 लाख वैक्सीन आनी थी. लेकिन अभी तक 13 लाख वैक्सीन की आपूर्ति हो पाई है. वैक्सीन की नई खेप पहुंचने के बाद टीकाकरण अभियान में एक बार भी तेजी आएगी.  

16:12 July 18

नहीं होगा जोगी कांग्रेस में विखंडन, रेणु जोगी ने की विधायक प्रमोद शर्मा और देवव्रत सिंह से चर्चा

रायपुर: जनता कांग्रेस में जारी खींचतान को लेकर बड़ी खबर है. पार्टी की सुप्रीमो डॉक्टर रेणु जोगी ने विधायक प्रमोद शर्मा और देवव्रत सिंह से बात की है. डॉक्टर रेणु ने कहा है कि जोगी कांग्रेस में विखंडन नहीं होगा. दोनों विधायक से उन्होंने निवेदन किया है कि हम सभी परिवार की तरह एक साथ हैं. दोनों विधायकों ने उन्हें आश्वास्त किया है कि विखंडन जैसी कोई चीज नहीं होगी.

13:39 July 18

big breaking of today

रायपुर: अमित जोगी का भूपेश सरकार पर बड़ा हमला. जोगी ने अडानी और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच हुए डील को नाम दिया ABCD घोटाला. अमित जोगी ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की. साथ ही मामले को हाईकोर्ट तक ले जाने की कही बात. अमित जोगी ने कहा कि आज से दो साल पहले दिल्ली के बंद कमरे में मुख्यमंत्री और बड़े उद्योगपति की गुप्त मीटिंग ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की परिभाषा बदल दी. 26 जून 2021 को मुख्यमंत्री के आदेश से छुट्टी के दिन वन विभाग के दफ्तर को खोला गया, जिसके बाद निकाले गए आदेश में कहा गया कि लेमरू एलिफेंट रिजर्व के 4 हजार किलोमीटर के क्षेत्रफल को तीन दिन के अंदर 4 हजार से घटाकर 450 किलोमीटर स्क्वायर कर दिया जाए.जिस आदेश की बुनियाद ही झूठ थी वो कैबिनेट की बैठक में क्यों पारित किया गया ? जोगी ने कहा कि लेमरू एलिफेंट रिजर्व के क्षेत्र में 4 लाख करोड़ रुपए के कोयले का खदान है जिसे अडानी को दे दिया जाता है. रमन सिंह के राज में अच्छे दिन अडानी के आये, ऐसा राहुल गांधी ने कहा, लेकिन अडानी को फायदा तो दोनो ने दिया, रमन सिंह ने तो 15 साल में 4 खदान ही दिए, लेकिन सीएम भूपेश ने बीते ढाई वर्षों के भीतर 10 खदाने अडानी को आबंटित कर दिए.

22:19 July 18

छत्तीसगढ़ में कम हो रही कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में 165 नए मरीज

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है. बीते 24 घंटे में 165 नए मरीज मिले हैं. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन में 165 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं 281 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में फिलहाल 3,719 कोरोना के एक्टिव केस हैं.  

22:14 July 18

जगदलपुर में सराफा व्यापारी से लूट, लुटेरों ने चलाई गोली

जगदलपुर: शहर में सराफा व्यापारी को अज्ञात लोगों ने गोली चलाई है. शहर के पॉश  इलाके वृन्दावन कालोनी की घटना बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक 3 बाइक सवार ने व्यापारी  को बंदूक दिखाकर उससे सामान को लूटट लिया. इस दौरान व्यापारी और लुटेरों के बीच झड़प हुई. जिसमें लुटेरों ने व्यापारी के पैर में गोली मार दी. व्यापारी का नाम त्रिलोक चंद सिसोदिया है. घायल अवस्था में महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. 

16:54 July 18

वैक्सीन की बड़ी खेप पहुंची रायपुर, 27 बॉक्स में 3 लाख 11 हजार डोज आई

Large consignment of vaccine reached Raipur
वैक्सीन की बड़ी खेप पहुंची रायपुर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन अभियान जारी है. इसी बीच रविवार को वैक्सीन की वैक्सीन की एक और नई खेप  रायपुर पहुंची है. 27 बॉक्स में 3 लाख 11 हजार 727 वैक्सीन डोज को लेकर फ्लाइट रायपुर पहुंची.  बता दें कि प्रदेश लगातार वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहा है. जुलाई में प्रदेश में 23 लाख वैक्सीन आनी थी. लेकिन अभी तक 13 लाख वैक्सीन की आपूर्ति हो पाई है. वैक्सीन की नई खेप पहुंचने के बाद टीकाकरण अभियान में एक बार भी तेजी आएगी.  

16:12 July 18

नहीं होगा जोगी कांग्रेस में विखंडन, रेणु जोगी ने की विधायक प्रमोद शर्मा और देवव्रत सिंह से चर्चा

रायपुर: जनता कांग्रेस में जारी खींचतान को लेकर बड़ी खबर है. पार्टी की सुप्रीमो डॉक्टर रेणु जोगी ने विधायक प्रमोद शर्मा और देवव्रत सिंह से बात की है. डॉक्टर रेणु ने कहा है कि जोगी कांग्रेस में विखंडन नहीं होगा. दोनों विधायक से उन्होंने निवेदन किया है कि हम सभी परिवार की तरह एक साथ हैं. दोनों विधायकों ने उन्हें आश्वास्त किया है कि विखंडन जैसी कोई चीज नहीं होगी.

13:39 July 18

big breaking of today

रायपुर: अमित जोगी का भूपेश सरकार पर बड़ा हमला. जोगी ने अडानी और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच हुए डील को नाम दिया ABCD घोटाला. अमित जोगी ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की. साथ ही मामले को हाईकोर्ट तक ले जाने की कही बात. अमित जोगी ने कहा कि आज से दो साल पहले दिल्ली के बंद कमरे में मुख्यमंत्री और बड़े उद्योगपति की गुप्त मीटिंग ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की परिभाषा बदल दी. 26 जून 2021 को मुख्यमंत्री के आदेश से छुट्टी के दिन वन विभाग के दफ्तर को खोला गया, जिसके बाद निकाले गए आदेश में कहा गया कि लेमरू एलिफेंट रिजर्व के 4 हजार किलोमीटर के क्षेत्रफल को तीन दिन के अंदर 4 हजार से घटाकर 450 किलोमीटर स्क्वायर कर दिया जाए.जिस आदेश की बुनियाद ही झूठ थी वो कैबिनेट की बैठक में क्यों पारित किया गया ? जोगी ने कहा कि लेमरू एलिफेंट रिजर्व के क्षेत्र में 4 लाख करोड़ रुपए के कोयले का खदान है जिसे अडानी को दे दिया जाता है. रमन सिंह के राज में अच्छे दिन अडानी के आये, ऐसा राहुल गांधी ने कहा, लेकिन अडानी को फायदा तो दोनो ने दिया, रमन सिंह ने तो 15 साल में 4 खदान ही दिए, लेकिन सीएम भूपेश ने बीते ढाई वर्षों के भीतर 10 खदाने अडानी को आबंटित कर दिए.

Last Updated : Jul 18, 2021, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.