रायपुरः प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से सियासी तापमान रोजाना घट-बढ़ रहा है. आरोपों- प्रत्यारोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसीजे के सुप्रीमो अजीत जोगी ने दिल्ली से रायपुर आते ही भूपेश सरकार के काम पर सवाल उठाए हैं.
भारतीय जनता पार्टी हर बार भूपेश बघेल की सरकार को बदलापुर की राजनीति और बदलापुर की सरकार कहते आई है. वहीं अजीत जोगी ने अपने बयान में कहा है कि अब भूपेश बघेल रमन सिंह और उनके परिवार को फंसाने का काम कर रहे हैं. पहले मंतूराम ने बयान दिया अब नान घोटाले में पूर्व सीएम का नाम आया, भूपेश अभी इसी काम में लगे हुए हैं.
जोगी जाति मामले में फंसे अजीत जोगी
बता दें कि लंबे समय से चल रहा जोगी जाति मामले में प्रदेश सरकार ने SIT का गठन किया था. छानबीन कमेटी की जांच रिपोर्ट में अजीत जोगी को आदिवासी मानने से इनकार किया गया है. ये मामला अभी सियासी सागर की तलहटी में पहुंचा ही नहीं था कि जूनियर जोगी पर जन्म स्थान वाले मामले में गाज गिर गयी.
दरअसल अमित जोगी 2013 विधानसभा चुनाव में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से लड़े थे. चुनाव नॉमिनेशन फार्म में जन्म स्थान की गलत जानकारी दिए जाने के आरोप में भाजपा प्रत्याशी समीरा पैकरा ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके लिए कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जहां उनकी तबीयत बिगड़ने से बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, इसके बाद उन्हें कई अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया.
रमन भी घिरे
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर अंतागढ टेप कांड और नान घोटाले में कथित तौर पर आरोपी होने का दावा किया जा रहा है. इसके अलावा उनके परिवार में बेटे अभिषेक सिंह पर चिंटफंड घोटाले और दामाद पुनीत गुप्ता पर भी कई गंभीर आरोप है.
जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी के दिल्ली के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज होकर आते ही एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कि जिसमें उन्होंने कहा कि 'जोगी परिवार पर भूपेश टारगेट कर पर्सनल अटैक कर रहे है'.