रायपुरः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डंडे से मारने के बयान को लेकर अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बड़ी बयानबाजी की है. बघेल ने राहुल के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि उन्होंने बिल्कुल ठीक कहा है.
तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद गुरुवार देर रात राजधानी रायपुर पहुंचे सीएम बघेल ने कहा कि 'राहुल गांधी ने कुछ भी गलत नहीं कहा है, हमारे पीएम का इस समय विदेश जाना तो लगभग बंद ही हो गया है,नहीं तो वो हमारे बहुराष्ट्रीय प्रधानमंत्री थे, देश में कम विदेश में ज्यादा रहते थे, जब से अमित शाह ने सीएए और एनआरसी की बात कही है तब से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, बाहर से जो अतिथि आते थे उनका भी आना बंद हो गया है.'
मोदी ने केवल शौचालय बनवाया
सीएम बघेल ने आगे कहा कि 'जो हालात हैं, उसमें अब क्या कहा जा सकता है, ये लोग बोलते हैं 70 साल में क्या किया, तो मैं बता दूं कि हमारे नेताओं ने 70 साल में जो किया है उसे बेचने का काम भाजपा कर रही है. चाहे रेल हो या फिर एयर इंडिया. नहीं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ शौचालय बनवाए हैं, बेचने के लिए फिर रहता क्या.
राहुल ने क्या कहा था
राहुल गांधी ने कहा था कि 'ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे. हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता.'