रायपुर: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस दिन को लोग खास तरीके से मनाने की तैयारी कर रहे हैं. पूरे देश में इस दिन दीपावली मनाई जाएगी. पूरा देश दीयों से रोशन होगा. इस बीच रायपुर के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के राम दरबार और राम मंदिर की डिमांड बढ़ गई है. सोने की कीमत अधिक होने के बावजूद लोग एडवांस में बुकिंग कर रहे हैं.
गोल्ड राम दरबार की बढ़ी डिमांड: दरअसल, इन दिनों रायपुर के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के राम दरबार और राम मंदिर के मॉडल की डिमांड भी बढ़ गई है. लोग अभी से इसकी बुकिंग भी कर रहे हैं. चांदी और सोने के सिक्कों में राम दरबार, फ्रेम में राम दरबार और राम मंदिर का मॉडल सराफा दुकानों में उपलब्ध है. लोग इन चीजों की अभी से बुकिंग कर रहे हैं, जिसकी डिलीवरी 22 जनवरी को होगी.
अयोध्या में राम मंदिर की 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.वर्तमान में राम की मूर्ति, राम दरबार और राम मंदिर के मॉडल की बिक्री पहले की तुलना में बढ़ गई है. लोग एडवांस में इन चीजों की बुकिंग करवा रहे हैं. जो लोग अभी इन चीजों की बुकिंग करवा रहे हैं. उन्हें 22 तारीख को डिलीवरी चाहिए. सोने और चांदी की मूर्तियों के साथ ही फ्रेम में भी राम दरबार और राम मंदिर का मॉडल मौजूद है. इसके साथ ही वैक्स से बनी मूर्तियां जिसे सिल्वर और गोल्डन कलर से सजाया गया है, सर्राफा दुकानों में उपलब्ध है. -विनोद भंसाली, सर्राफा व्यापारी, रायपुर
शुभ मुहूर्त में होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा: शास्त्रों के मुताबिक त्रेता युग में प्रभु श्री राम का जन्म अभिजीत मुहूर्त में हुआ था. 22 जनवरी सोमवार के दिन मृगशीर्ष नक्षत्र में अभिजीत मुहूर्त का खास संयोग बन रहा है. ऐसे में इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:11 से 12:54 तक रहने वाला है. यही कारण है कि इस तिथि को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुना गया है. इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि इस शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने से प्रभु श्री राम सदैव मूर्ति में विराजमान रहेंगे.