ETV Bharat / state

30 तक होगा ऑटो सिग्नल कार्य, जानिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कौन-सी गाड़ियां रहेंगी रद्द

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत मुसरा-बाकल-राजनांदगांव के बीच ऑटो सिग्नल कार्य चल रहा है. इस कारण इस रूट पर कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 4:22 PM IST

Auto signal work will be done till 30
30 तक होगा ऑटो सिग्नल कार्य

रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल अंतर्गत मुसरा-बाकल-राजनांदगांव के बीच ऑटो सिग्नल का कार्य किया जा रहा है. यह कार्य 27 से 30 अगस्त 2021 तक चलेगा. इस कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली और इस होकर आने-जाने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

रद्द होने वाली गाड़ियां
• 27 , 28 एवं 29 अगस्त 2021 को दुर्ग एवं गोंदिया से चलने वाली 08741/ दुर्ग गोंदिया मेमू /08743 गोंदिया इतवारी मेमू स्पेशल ट्रेन.

• 27 , 28 एवं 29 अगस्त 2021 को गोंदिया एवं दुर्ग से चलने वाली 08744 इतवारी गोंदिया/08742 गोंदिया दुर्ग स्पेशल ट्रेन.

• 27 , 28 एवं 29 अगस्त 2021 को झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया स्पेशल ट्रेन.

• 27 , 28 एवं 29 अगस्त 2021 को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा स्पेशल ट्रेन.

नियंत्रित होने वाली गाड़ियां

• 27, 28 एवं 29 अगस्त 2021 को गाड़ी संख्या 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में समाप्त होकर, दुर्ग-डूंगरगढ़ के मध्य रद्द रहेगी.

• 27, 28 एवं 29 अगस्त 2021 को गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू दुर्ग से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी डोंगरगढ़-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी.

• 27, 28 एवं 29 अगस्त 2021 को गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में समाप्त होगी, यह गाड़ी दुर्ग-डोंगरगढ़ के मध्य रद्द रहेगी.

• 27, 28 एवं 29 अगस्त 2021 को गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू दुर्ग से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी डोंगरगढ़-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी.

रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल अंतर्गत मुसरा-बाकल-राजनांदगांव के बीच ऑटो सिग्नल का कार्य किया जा रहा है. यह कार्य 27 से 30 अगस्त 2021 तक चलेगा. इस कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली और इस होकर आने-जाने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

रद्द होने वाली गाड़ियां
• 27 , 28 एवं 29 अगस्त 2021 को दुर्ग एवं गोंदिया से चलने वाली 08741/ दुर्ग गोंदिया मेमू /08743 गोंदिया इतवारी मेमू स्पेशल ट्रेन.

• 27 , 28 एवं 29 अगस्त 2021 को गोंदिया एवं दुर्ग से चलने वाली 08744 इतवारी गोंदिया/08742 गोंदिया दुर्ग स्पेशल ट्रेन.

• 27 , 28 एवं 29 अगस्त 2021 को झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया स्पेशल ट्रेन.

• 27 , 28 एवं 29 अगस्त 2021 को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा स्पेशल ट्रेन.

नियंत्रित होने वाली गाड़ियां

• 27, 28 एवं 29 अगस्त 2021 को गाड़ी संख्या 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में समाप्त होकर, दुर्ग-डूंगरगढ़ के मध्य रद्द रहेगी.

• 27, 28 एवं 29 अगस्त 2021 को गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू दुर्ग से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी डोंगरगढ़-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी.

• 27, 28 एवं 29 अगस्त 2021 को गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में समाप्त होगी, यह गाड़ी दुर्ग-डोंगरगढ़ के मध्य रद्द रहेगी.

• 27, 28 एवं 29 अगस्त 2021 को गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू दुर्ग से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी डोंगरगढ़-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.