ETV Bharat / state

Arvind Trivedi Death: रावण हर दिन सेट पर जाने से पहले मांगते थे राम से माफी - राम भक्त

टीवी के रावण (Rawan) यानी कि अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का मंगलवार रात निधन (Death) हो गया. दूरदर्शन (Doordarshan Channel) की धारावाहिक रामायण (Ramayan)में रावण (Rawan) के किरदार को निभाने वाले अरविंद के अभिनय को आज भी लोग याद करते हैं. वहीं, रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के रामयाण के रावण सा किरदार अब तक किसी ने नही निभाया है. जिस दिग्गज आवाज, हंसी और गुस्से से अरविंद ने रावण का किरदार निभाया था. उन धारावाहिकों को देखने के बाद आज भी लोग उनके जीवंत किरदार को याद करते हैं.

Arvind Trivedi Death
नहीं रहे रावण
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 12:35 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 12:58 PM IST

रायपुर: दूरदर्शन चैनल (Doordarshan Channel) का प्रसीद्ध धारावाहिक रामायण (Ramayan) शुरु से ही अपनी लोकप्रियता के लिए जाना जाता रहा है. वहीं, इस धारावाहिक के हर किरदार जीवंत कलाकार थे. जिन्होंने पर्दे पर अपने किरदार को बखूबी जीया है. ऐसे में चाहे राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) हों या फिर रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi). हर किसी ने पर्दे पर ऐसा किरदार निभाया कि आज तक उस रामायण की तुलना में कोई और धारावाहिक नहीं बन पाई.

रामायण के बाद कई बार रामायण सिरियल बनें. लेकिन रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के रामायण के किरदारों के सामने अन्य धारावाहिक की तुलना ही नहीं की जा सकी. वहीं, मंगलवार देर रात रामायण के रावन यानी कि अरविंद त्रिवेदी का निधन (Arvind Trivedi Death) हो गया. बताया जा रहा है कि लंबे समय से अरविंद बीमार थे, जिसके कारण बीते रात हार्ट अटैक (फeart attack) से उनका निधन हो गया.

अरविंद त्रिवेदी जैसा रावण नहीं कोई दूसरा

रावण की हंसी और गुस्से के साथ उस किरदार की क्रूरता का बखूबी अरविंद त्रिवेदी ने अभिनय किया. कहते हैं कि अब तक वो रावण टेलिविजन को नहीं मिला. उस तरह के किरदार को अब तक किसी ने भी सटिक तरीके से नहीं जीया है. आज भी लोग रावण की हंसी को याद करते हैं.

रामायण के 'रावण' अरविंद त्रिवेदी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

राम भक्त थे टीवी के रावण

भले ही अरविंद त्रिवेदी ने पर्दे पर रावण का किरदार निभाया हो पर असल जिन्दगी में रावण राम भक्त थे. कहा जाता है कि सेट पर भी रावण हर दिन राम के सामने सिर झुकाकर मांफी मांगने के बाद अपने किरदार को निभाने जाते थे. आज भी हर दिन वो राम से माफी मांगते थे.

राम और रावण थे अच्छे मित्र

जैसा कि पर्दे पर हमने राम और रावण के युद्ध को ही देखा है. लेकिन असल जिन्दगी में राम और रावण यानी कि अरुण गोविल और अरविंद त्रिवेदी काफी अच्छे मित्र थे.

राजनीति में भी कदम रख चुके थे अरविंद

अरुण गोविल ने एक शो में बताया था कि रावण उनके काफी अच्छे मित्र ही नहीं बल्कि वो एक अच्छे व्यक्ति भी थे. बताया जा रहा है कि रामायण के बाद अरव‍िंद त्रिवेदी ने राजनीति में भी कदम रखा था. इस दौरान दीप‍िका च‍िखल‍िया जो कि रामायण में माता सीता के किरदार में थी, वो भी उनके साथ मैदान में थीं. हालांकि अरव‍िंद ज्यादा समय तक इसमें ट‍िक नहीं पाए.

कई फिल्मों में किया था काम

सिर्फ रामायण ही नहीं बल्कि अरव‍िंद कई फिल्मों में भी काम किया है. कम से कम अरविंद ने 300 हिन्दी और गुजराती फिल्मों में अभिनय किया है. वहीं, आज टीवी के रावण के निधन से मनोरंजन जगत में शोक का माहौल है.

पीएम ने जताया दुख

अरविंद त्रिवेदी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'हमने अरविंद त्रिवेदी को खो दिया है, जो न केवल एक असाधारण अभिनेता थे, बल्कि जनसेवा के प्रति भी जुनूनी थे. भारतीयों की पीढ़ियों के लिए, उन्हें रामायण टीवी धारावाहिक में उनके काम के लिए याद किया जाएगा.''

रायपुर: दूरदर्शन चैनल (Doordarshan Channel) का प्रसीद्ध धारावाहिक रामायण (Ramayan) शुरु से ही अपनी लोकप्रियता के लिए जाना जाता रहा है. वहीं, इस धारावाहिक के हर किरदार जीवंत कलाकार थे. जिन्होंने पर्दे पर अपने किरदार को बखूबी जीया है. ऐसे में चाहे राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) हों या फिर रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi). हर किसी ने पर्दे पर ऐसा किरदार निभाया कि आज तक उस रामायण की तुलना में कोई और धारावाहिक नहीं बन पाई.

रामायण के बाद कई बार रामायण सिरियल बनें. लेकिन रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के रामायण के किरदारों के सामने अन्य धारावाहिक की तुलना ही नहीं की जा सकी. वहीं, मंगलवार देर रात रामायण के रावन यानी कि अरविंद त्रिवेदी का निधन (Arvind Trivedi Death) हो गया. बताया जा रहा है कि लंबे समय से अरविंद बीमार थे, जिसके कारण बीते रात हार्ट अटैक (फeart attack) से उनका निधन हो गया.

अरविंद त्रिवेदी जैसा रावण नहीं कोई दूसरा

रावण की हंसी और गुस्से के साथ उस किरदार की क्रूरता का बखूबी अरविंद त्रिवेदी ने अभिनय किया. कहते हैं कि अब तक वो रावण टेलिविजन को नहीं मिला. उस तरह के किरदार को अब तक किसी ने भी सटिक तरीके से नहीं जीया है. आज भी लोग रावण की हंसी को याद करते हैं.

रामायण के 'रावण' अरविंद त्रिवेदी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

राम भक्त थे टीवी के रावण

भले ही अरविंद त्रिवेदी ने पर्दे पर रावण का किरदार निभाया हो पर असल जिन्दगी में रावण राम भक्त थे. कहा जाता है कि सेट पर भी रावण हर दिन राम के सामने सिर झुकाकर मांफी मांगने के बाद अपने किरदार को निभाने जाते थे. आज भी हर दिन वो राम से माफी मांगते थे.

राम और रावण थे अच्छे मित्र

जैसा कि पर्दे पर हमने राम और रावण के युद्ध को ही देखा है. लेकिन असल जिन्दगी में राम और रावण यानी कि अरुण गोविल और अरविंद त्रिवेदी काफी अच्छे मित्र थे.

राजनीति में भी कदम रख चुके थे अरविंद

अरुण गोविल ने एक शो में बताया था कि रावण उनके काफी अच्छे मित्र ही नहीं बल्कि वो एक अच्छे व्यक्ति भी थे. बताया जा रहा है कि रामायण के बाद अरव‍िंद त्रिवेदी ने राजनीति में भी कदम रखा था. इस दौरान दीप‍िका च‍िखल‍िया जो कि रामायण में माता सीता के किरदार में थी, वो भी उनके साथ मैदान में थीं. हालांकि अरव‍िंद ज्यादा समय तक इसमें ट‍िक नहीं पाए.

कई फिल्मों में किया था काम

सिर्फ रामायण ही नहीं बल्कि अरव‍िंद कई फिल्मों में भी काम किया है. कम से कम अरविंद ने 300 हिन्दी और गुजराती फिल्मों में अभिनय किया है. वहीं, आज टीवी के रावण के निधन से मनोरंजन जगत में शोक का माहौल है.

पीएम ने जताया दुख

अरविंद त्रिवेदी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'हमने अरविंद त्रिवेदी को खो दिया है, जो न केवल एक असाधारण अभिनेता थे, बल्कि जनसेवा के प्रति भी जुनूनी थे. भारतीयों की पीढ़ियों के लिए, उन्हें रामायण टीवी धारावाहिक में उनके काम के लिए याद किया जाएगा.''

Last Updated : Oct 6, 2021, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.