रायपुर: भूपेश सरकार ने राज्य में चल रहे अन्नपूर्णा दाल भात केंद्र एक अप्रैल से बंद किए जाने का आदेश जारी किया है. भूपेश सरकार ने राज्य में चल रहे अन्नपूर्णा दाल भात केंद्र एक अप्रैल से बंद किए जाने का आदेश जारी किया है.
छत्तीसगढ़ सरकार के इस आदेश से लोग खुश नहीं दिख रहे हैं. लोगों का कहना है कि 5 रुपए में पहले भरपेट खाना मिल जाता था, अब इसके लिए उन्हें रेस्तरां में जाना होगा और पैसे न होने पर खाना भी नहीं मिल सकेगा. लोग कह रहे हैं कि सरकार को ये फैसला नहीं लेना चाहिए था. दाल-भात सेंटर नहीं बंद होना चाहिए था.
राज्य शासन ने इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा जारी नियम का हवाला देते हुए आदेश जारी किया है. विभाग की ओर से जारी पत्र में यह उल्लेख है कि, नए दिशानिर्देशों के अनुरूप आश्रम छात्रावास और कल्याणकारी योजनांतर्गत खाद्यान्न का आवंटन केवल शासकीय और शासकीय स्वामित्व संस्थाओं को ही प्रदान किए जाने हैं. जो इस श्रेणी में नहीं आते हैं उन्हें खाद्यान्न का आबंटन नहीं होगा.