रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दारू वाले कका का टैग लाइन दिया है. अमित जोगी ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार को दारू वाले बाबा बनने में 15 साल लग गए, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पांच महीने में ही दारू वाले कका के नाम से मशहूर हो गए हैं.
बघेल को दिया टैग लाइन
अमित जोगी ने कहा कि सिर्फ 5 महीने में ही मुख्यमंत्री ने दारू के नाम, दारू के ब्रांड, दारू के काउंटर से लेकर दारू के दुकान का टाइम तक सब कुछ बढ़ा दिया और शराबबंदी की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बघेल को अब पूरे देश की जनता उन्हें दारू वाले कका और दारू वाले दाउ के नाम से जानेंगे.
शराब दुकानों के समय को 2 घंटे बढ़ा
बता दें कि छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस विपक्ष में थी तब उन्होंने शराब के ठेकों का सरकारीकरण करने को लेकर आंदोलन किया था. इतना ही नहीं विपक्ष में जब बघेल विधायक थे, तो विधानसभा में भी एक बियर को सरकार का ही ब्रांड करार देकर जमकर हंगामा और विरोध जताया था, लेकिन अब राज्य सरकार की ओर से शराब दुकानों के समय को 2 घंटे बढ़ा दिया है.