ETV Bharat / state

रायपुर : अमित जोगी ने भूपेश बघेल को दिया दारू वाले कका का टैग लाइन - दारू वाले कका

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दारू वाले कका का टैग लाइन दिया है. अमित जोगी ने कहा कि सिर्फ 5 महीने में ही मुख्यमंत्री ने दारू दुकान के टाइम से लेकर सब कुछ बढ़ा दिया है और शराबबंदी की बात कर रहे हैं.

अमित जोगी
author img

By

Published : May 30, 2019, 8:28 PM IST

Updated : May 30, 2019, 9:40 PM IST

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दारू वाले कका का टैग लाइन दिया है. अमित जोगी ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार को दारू वाले बाबा बनने में 15 साल लग गए, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पांच महीने में ही दारू वाले कका के नाम से मशहूर हो गए हैं.

बघेल को दिया दारू वाले कका का टैग लाइन

बघेल को दिया टैग लाइन
अमित जोगी ने कहा कि सिर्फ 5 महीने में ही मुख्यमंत्री ने दारू के नाम, दारू के ब्रांड, दारू के काउंटर से लेकर दारू के दुकान का टाइम तक सब कुछ बढ़ा दिया और शराबबंदी की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बघेल को अब पूरे देश की जनता उन्हें दारू वाले कका और दारू वाले दाउ के नाम से जानेंगे.

शराब दुकानों के समय को 2 घंटे बढ़ा
बता दें कि छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस विपक्ष में थी तब उन्होंने शराब के ठेकों का सरकारीकरण करने को लेकर आंदोलन किया था. इतना ही नहीं विपक्ष में जब बघेल विधायक थे, तो विधानसभा में भी एक बियर को सरकार का ही ब्रांड करार देकर जमकर हंगामा और विरोध जताया था, लेकिन अब राज्य सरकार की ओर से शराब दुकानों के समय को 2 घंटे बढ़ा दिया है.

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दारू वाले कका का टैग लाइन दिया है. अमित जोगी ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार को दारू वाले बाबा बनने में 15 साल लग गए, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पांच महीने में ही दारू वाले कका के नाम से मशहूर हो गए हैं.

बघेल को दिया दारू वाले कका का टैग लाइन

बघेल को दिया टैग लाइन
अमित जोगी ने कहा कि सिर्फ 5 महीने में ही मुख्यमंत्री ने दारू के नाम, दारू के ब्रांड, दारू के काउंटर से लेकर दारू के दुकान का टाइम तक सब कुछ बढ़ा दिया और शराबबंदी की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बघेल को अब पूरे देश की जनता उन्हें दारू वाले कका और दारू वाले दाउ के नाम से जानेंगे.

शराब दुकानों के समय को 2 घंटे बढ़ा
बता दें कि छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस विपक्ष में थी तब उन्होंने शराब के ठेकों का सरकारीकरण करने को लेकर आंदोलन किया था. इतना ही नहीं विपक्ष में जब बघेल विधायक थे, तो विधानसभा में भी एक बियर को सरकार का ही ब्रांड करार देकर जमकर हंगामा और विरोध जताया था, लेकिन अब राज्य सरकार की ओर से शराब दुकानों के समय को 2 घंटे बढ़ा दिया है.

Intro:3005 RPR AMIT JOGI ON BHUPESH DARU KAKA

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कहा दारू वाले कका का टैग लाइन दे दिया है। अमित जोगी बोले कि पूर्व की भाजपा सरकार को दारू वाले बाबा बनने में 15 साल लग गया। पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी पांच महीने में ही दारू वाले कका के नाम से मशहूर हो गये है। उन्होंने दारू के नाम, दारू के ब्रांड, दारू के काउंटर, दारू के दुकान का टाईम सब कुछ तो बड़ा दिया और शराब बंदी की बात कर रहे है। तो आदरणीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी अब पूरे प्रदेश की जनता के लिए, कुछ लोग उनको जिसमें हम जैसे नौवजवान लोग दारू वाले कका बोलेंगे और जो वरिष्ट लोग है वो उनको दारू वाले दाउ बोलेंगे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस विपक्ष में थी तब शराब के ठेकों का सरकारी करण करने को लेकर जमकर आंदोलन किया था। इतना ही नही विपक्ष में जब भुपेश बघेल विधायक थे तो विधानसभा में भी सिम्बा बियर को सरकार का ही ब्रांड करार देकर जमकर हंगामा और विरोध किया था । लेकिन अब राज्य सरकार की ओर से शराब दुकानो के समय को 2 घण्टे बड़ा दिया गया है। इसे लेकर ही विरोध शुरू हो गया है।

बाईट- अमित जोगी, प्रदेश अध्यक्ष, जेसीसीजे

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुरBody:NoConclusion:
Last Updated : May 30, 2019, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.