रायपुर: पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह को आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू-एसीबी दफ्तर बुलाया गया. अधिकारियों ने अमन सिंह से लंबी पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक इस दौरान अमन सिंह को मामले में कुछ दस्तावेजों के लिए नोटिस भी दिया गया है. पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह को आय से अधिक संपत्ति केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली. अमन सिंह को गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे अपनी पत्नी यास्मिन सिंह के साथ ईओडब्ल्यू दफ्तर पहुंचे. जहां अधिरारियों ने उनसे लंबी पूछताछ की.
अधिकारियों ने मांगे जरूरी दस्तावेज: अमन सिंह से बिन्दुवार जानकारी ली गई. इसके साथ ही पूर्व प्रमुख सचिव से जिन दस्तावेजों की मांग की गई थी, उनके नहीं मिलने पर उन्हें दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए नोटिस जारी किया यहा है. पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह और उनकी पत्नी को बिलासपुर हाईकोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति केस में अग्रिम जमानत तो दी है, लेकिन साथ ही हर महीने की 4 तारीख को अनिवार्य रूप से ईओडब्ल्यू दफ्तर में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के आदेश भी दिए हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने किया याचिका को खारिज: अमन सिंह ने आय से अधिक संपत्ति के मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी. जिसे मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने खारिज कर दिया और फैसला सुनाया कि यह ट्रांसफर के लिए उपयुक्त मामला नहीं है. अमन सिंह को आय से अधिक संपत्ति मामले में राहत मिलती नहीं दिख रही है.