धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक सीआरपीएफ जवान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. धमतरी पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है. धमतरी पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जवान घरेलू विवाद से परेशान था. जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया. पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी शुक्रवार को दी है.
अर्जुनी पुलिस थाना क्षेत्र की घटना: यह पूरी घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सुरेश सोनवानी ने फांसी लगाकर जान दे दी. सीआरपीएफ जवान जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तैनात था और एक महीने की छुट्टी पर धमतरी अपने घर आया था.
प्रथम दृष्टया, वह इस बात से परेशान था कि उसकी पत्नी घरेलू विवाद के बाद अपने 7 साल के बेटे के साथ मायके चली गई थी. वह हाल ही में वापस आई थी, लेकिन दंपति के बीच फिर से झगड़ा हुआ. उन्होंने बताया कि पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बुधवार को सीएएफ के जवान ने अपनी रायफल से चार जवानों पर गोलियां चलाई थी. इस घटना में दो जवानों की मौत हो गई. जबकि दो जवानों का इलाज जारी है.