ETV Bharat / state

कोरबा में फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर मॉल में लूट, पकड़ा गया पूरा गैंग - Robbery in Korba mall

कोरबा में फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर मॉल में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग को पुलिस ने पकड़ लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Robbery in Korba
कोरबा में लूट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 20, 2024, 11:04 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 6:12 AM IST

कोरबा: कोरबा में नकली इनकम टैक्स अधिकारी बनकर एक गैंग ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. शुक्रवार को कोरबा शहर के पावर हाउस रोड स्थित सिटी सेंटर मॉल में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर 6 से 8 लोगों ने व्यवसायी के ऑफिस में छापेमार कार्रवाई की. गैंग ने लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिया. काउंटर में रखे 2 लाख 35 हजार रुपए लूटकर 3 कर्मचारियों को भी अपने साथ ले गए. बाद में इन कर्मचारियों को शहर से दूर गांव गोढ़ी के पास छोड़ दिया. हालांकि पूरा गैंग पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

फिल्मी स्टाइल में दिया घटना को अंजाम : ठगों ने इस घटना को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया. शुक्रवार को लगभग 12 बजे ठगों के एक गिरोह ने स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिजायर कार में पावर हाउस रोड स्थित सिटी सेंटर माल पहुंचा था. इनकी संख्या 6 से 8 थी. सभी लोग मॉल में संचालित फ्लोरा मार्केटिंग नामक संस्थान में बेधड़क अंदाज में घुसे और खुद को आईटी की टीम का सदस्य बताते हुए दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. संस्थान के कर्मचारी कुछ समझते इसके पहले ठगों ने उनके साथ मारपीट की. सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर अपने पास रख लिए. लैपटॉप भी बंद करा दिया. 4 से 5 लैपटॉप भी अपने पास रख लिए. इस दौरान गैंग ने एंट्री रजिस्टर खंगालने का नाटक किया और काउंटर में मौजूद 2,35,000 रुपए भी निकाल कर अपने पास रख लिए.

फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर मॉल में लूट (ETV Bharat)

तीन लोगों को ले गए अपने साथ: इस बारे में संस्थान के मालिक अखिलेश सिंह ने बताया कि ठग खुद को आईटी अधिकारी बताते हुए हमारे संस्थान में घुसे, तभी हमें उनके फर्जी होने का थोड़ा शक हुआ. उन्होंने यह भी बताया कि हम सभी दिल्ली से कोरबा में छापेमारी करने आए हैं. लूटपाट कर मोबाइल फोन और लैपटॉप सहित पैसों के साथ वह हमारे तीन कर्मचारियों को भी अपने साथ ले गए. हरीश, उमेश और शिव को हिरासत में लेने की बात कहते हुए इन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया.

कोतवाली पुलिस को दी सूचना: आगे अखिलेश सिंह ने बताया कि एक कर्मचारी को नया बस स्टैंड के पास और दो को ग्राम गोढी के आगे सूने स्थान पर उतार कर सभी भाग निकले. जिन्हें वह साथ ले गए थे. उन्हें कोतवाली में ले जाने की बात कही थी, लेकिन कोतवाली में पता करने पर यहां कोई नहीं मिला. इससे हमारा शक यकीन में बदल गया. मैंने इसकी सूचना कोतवाली में दी है. फिलहाल सभी पकड़ लिए गए हैं. पुलिस अपनी कार्रवाई भी कर रही है.

ग्रॉसरी और कॉस्मेटिक उत्पादों का बिजनेस : जानकारी के मुताबिक ठगी की घटना को जहां अंजाम दिया गया है, उस फ्लोरा मैक्स मार्केटिंग से कोरबा के श्रमिक बस्तियों में रहने वाली सैकड़ों महिलाएं जुड़ी हुई हैं. इस संस्थान का व्यवसाय मॉल में 5 से 6 दुकानों में चलता है. साड़ी, चूड़ी से लेकर कॉस्मेटिक उत्पाद और ग्रॉसरी आइटम्स तक का बिजनेस कंपनी के द्वारा किया जाता है. महिलाओं को 2700 रुपये बतौर वेतन हर माह दिया जाता है. एक महिला को हर माह कम से कम चार ग्राहक लेकर आना होता है. इस कंपनी का काम कुछ-कुछ नेटवर्क मार्केटिंग पर आधारित है.

नकली इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी और लूटपाट करने का मामला संज्ञान में आया है. इस संबंध में जांच की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उनकी पहचान और अन्य बिंदुओं पर जांच जारी है. एफआईआर दर्ज कर जांच पूरी होने पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. -सिद्धार्थ तिवारी, एसपी, कोरबा

कुछ आरोपियों के लोकल होने की सूचना: इस वारदात में लूटे गए मोबाइल लैपटॉप और अपराध के लिए उपयोग किया गया वाहन पुलिस ने बरामद कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में से एक युवक के शहर के मानिकपुर निवासी होने की जानकारी मिली है. जबकि मुख्य आरोपी को दिल्ली का निवासी बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस की ओर से अधिकृत तौर पर आरोपियों की पहचान के विषय में कुछ नहीं बताया गया है. पुलिस ने जांच पूरी हो जाने और एफआईआर दर्ज करने के बाद ही विस्तृत जानकारी देने की बात कही है. धोखाधड़ी, अपहरण और डकैती के तहत अपराध दर्ज किए जाने की तैयारी की जा रही है.

रामानुजगंज ज्वेलरी शॉप में डकैती का वीडियो आया सामने, पुलिस का दावा, दो बदमाशों की हुई पहचान - Ramanujganj jewellery shop robbery
कोर्ट ने सुनाई लुटेरों को सजा, ज्वेलरी दुकान के मालिक से हुई थी 14 लाख की लूट - Court sentenced robbers
रामानुजगंज के ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट, दुकान मालिक को बंदूक दिखाकर करोड़ों ले भागे बदमाश - Ramanujganj Jewellery shop robbery

कोरबा: कोरबा में नकली इनकम टैक्स अधिकारी बनकर एक गैंग ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. शुक्रवार को कोरबा शहर के पावर हाउस रोड स्थित सिटी सेंटर मॉल में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर 6 से 8 लोगों ने व्यवसायी के ऑफिस में छापेमार कार्रवाई की. गैंग ने लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिया. काउंटर में रखे 2 लाख 35 हजार रुपए लूटकर 3 कर्मचारियों को भी अपने साथ ले गए. बाद में इन कर्मचारियों को शहर से दूर गांव गोढ़ी के पास छोड़ दिया. हालांकि पूरा गैंग पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

फिल्मी स्टाइल में दिया घटना को अंजाम : ठगों ने इस घटना को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया. शुक्रवार को लगभग 12 बजे ठगों के एक गिरोह ने स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिजायर कार में पावर हाउस रोड स्थित सिटी सेंटर माल पहुंचा था. इनकी संख्या 6 से 8 थी. सभी लोग मॉल में संचालित फ्लोरा मार्केटिंग नामक संस्थान में बेधड़क अंदाज में घुसे और खुद को आईटी की टीम का सदस्य बताते हुए दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. संस्थान के कर्मचारी कुछ समझते इसके पहले ठगों ने उनके साथ मारपीट की. सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर अपने पास रख लिए. लैपटॉप भी बंद करा दिया. 4 से 5 लैपटॉप भी अपने पास रख लिए. इस दौरान गैंग ने एंट्री रजिस्टर खंगालने का नाटक किया और काउंटर में मौजूद 2,35,000 रुपए भी निकाल कर अपने पास रख लिए.

फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर मॉल में लूट (ETV Bharat)

तीन लोगों को ले गए अपने साथ: इस बारे में संस्थान के मालिक अखिलेश सिंह ने बताया कि ठग खुद को आईटी अधिकारी बताते हुए हमारे संस्थान में घुसे, तभी हमें उनके फर्जी होने का थोड़ा शक हुआ. उन्होंने यह भी बताया कि हम सभी दिल्ली से कोरबा में छापेमारी करने आए हैं. लूटपाट कर मोबाइल फोन और लैपटॉप सहित पैसों के साथ वह हमारे तीन कर्मचारियों को भी अपने साथ ले गए. हरीश, उमेश और शिव को हिरासत में लेने की बात कहते हुए इन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया.

कोतवाली पुलिस को दी सूचना: आगे अखिलेश सिंह ने बताया कि एक कर्मचारी को नया बस स्टैंड के पास और दो को ग्राम गोढी के आगे सूने स्थान पर उतार कर सभी भाग निकले. जिन्हें वह साथ ले गए थे. उन्हें कोतवाली में ले जाने की बात कही थी, लेकिन कोतवाली में पता करने पर यहां कोई नहीं मिला. इससे हमारा शक यकीन में बदल गया. मैंने इसकी सूचना कोतवाली में दी है. फिलहाल सभी पकड़ लिए गए हैं. पुलिस अपनी कार्रवाई भी कर रही है.

ग्रॉसरी और कॉस्मेटिक उत्पादों का बिजनेस : जानकारी के मुताबिक ठगी की घटना को जहां अंजाम दिया गया है, उस फ्लोरा मैक्स मार्केटिंग से कोरबा के श्रमिक बस्तियों में रहने वाली सैकड़ों महिलाएं जुड़ी हुई हैं. इस संस्थान का व्यवसाय मॉल में 5 से 6 दुकानों में चलता है. साड़ी, चूड़ी से लेकर कॉस्मेटिक उत्पाद और ग्रॉसरी आइटम्स तक का बिजनेस कंपनी के द्वारा किया जाता है. महिलाओं को 2700 रुपये बतौर वेतन हर माह दिया जाता है. एक महिला को हर माह कम से कम चार ग्राहक लेकर आना होता है. इस कंपनी का काम कुछ-कुछ नेटवर्क मार्केटिंग पर आधारित है.

नकली इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी और लूटपाट करने का मामला संज्ञान में आया है. इस संबंध में जांच की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उनकी पहचान और अन्य बिंदुओं पर जांच जारी है. एफआईआर दर्ज कर जांच पूरी होने पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. -सिद्धार्थ तिवारी, एसपी, कोरबा

कुछ आरोपियों के लोकल होने की सूचना: इस वारदात में लूटे गए मोबाइल लैपटॉप और अपराध के लिए उपयोग किया गया वाहन पुलिस ने बरामद कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में से एक युवक के शहर के मानिकपुर निवासी होने की जानकारी मिली है. जबकि मुख्य आरोपी को दिल्ली का निवासी बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस की ओर से अधिकृत तौर पर आरोपियों की पहचान के विषय में कुछ नहीं बताया गया है. पुलिस ने जांच पूरी हो जाने और एफआईआर दर्ज करने के बाद ही विस्तृत जानकारी देने की बात कही है. धोखाधड़ी, अपहरण और डकैती के तहत अपराध दर्ज किए जाने की तैयारी की जा रही है.

रामानुजगंज ज्वेलरी शॉप में डकैती का वीडियो आया सामने, पुलिस का दावा, दो बदमाशों की हुई पहचान - Ramanujganj jewellery shop robbery
कोर्ट ने सुनाई लुटेरों को सजा, ज्वेलरी दुकान के मालिक से हुई थी 14 लाख की लूट - Court sentenced robbers
रामानुजगंज के ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट, दुकान मालिक को बंदूक दिखाकर करोड़ों ले भागे बदमाश - Ramanujganj Jewellery shop robbery
Last Updated : Sep 21, 2024, 6:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.