ETV Bharat / state

कुनकुरी में पूर्व CM भूपेश बघेल का विष्णुदेव साय पर निशाना, कहा, कितना भी गड़बड़ कर लें जीतेगी कांग्रेस ही - JASHPUR MUNICIPAL BODY ELECTION

सीएम विष्णुदेव साय के गढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला किया.

CG NIKAY CHUNAV 2025
जशपुर नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2025, 8:00 AM IST

Updated : Feb 6, 2025, 9:40 AM IST

जशपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कुनकुरी में कांग्रेस की चुनावी जनसभा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे. पूर्व सीएम के कुनकुरी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए जशपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम विष्णुदेव साय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला.

जशपुर में भूपेश बघेल का साय पर हमला: भूपेश बघेल ने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय जी का निर्वाचन क्षेत्र है. 14 महीने से प्रदेश के सीएम है लेकिन यहां विकासकार्य पूरी तरह ठप है. पूर्व सीएम ने कहा "कांग्रेस के कार्यकाल में जो योजनाएं चलाई गई थी, सब बंद कर दी गई है. गरीबों को चार महीने से चना भी नहीं दिया जा रहा है. किसान भी परेशान है, गरीब भी परेशान हैं. सीएम के क्षेत्र में ऐसा हो रहा है इससे ज्यादा दुर्भाग्य क्या हो सकता है."

जशपुर में भूपेश बघेल (ETV Bharat Chhattisgarh)

जशपुर की जनता से किया कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील: भूपेश बघेल ने कहा कि खुद को भगवान बताने का मोदी जी जैसा अहंकार विष्णुदेव जी को भी हो गया है. विष्णुदेव को राम बना दिए. अरुण साव भरत हो गए. हनुमान विजय शर्मा हो गए. रमन सिंह को शत्रुघ्न बना दिए. लेकिन कुनकुरी की जनता को उनका यह नशा उतारना है.

भाजपा पर खरीद फरोख्त का आरोप: पूर्व सीएम ने कहा कि कुनकुरी में कांग्रेस प्रत्याशी को बाहरी आदमी बताया जा रहा जबकि वह कुनकुरी का बेटा है. उन्होंने बीजेपी के जिलाध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरे प्रदेश के लोगों को जिलाध्यक्ष बनाए हुए है. पूरे प्रदेश में भाजपा हार के डर से प्रत्याशियों को खरीद फरोख्त कर रही है. पंडरिया में कांग्रेस के प्रत्यशियों के घर तहसीलदार छापेमारी कर उन्हें डरा धमका रहे है. कांग्रेस डरने वाली नहीं है, वह दोगुनी ताकत और जुनून के साथ चुनाव लड़ेगी. बघेल ने कहा कि भाजपा कितना भी गड़बड़ करें जीतेगा तो कांग्रेस ही.

CG NIKAY CHUNAV 2025
कुनकुरी में भूपेश बघेल की सभा में महिलाओं की भीड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)
नगरीय निकाय चुनाव, मंत्री ने कहा कांग्रेस घोषणा पत्र के वादे पूरा करने पैसे कहां से लाएगी, सांसद ने दिया ये जवाब
जैन गुरु विद्यासागर महाराज का पहला समाधि स्मृति महोत्सव, अमित शाह होंगे शामिल
कवर्धा निकाय चुनाव में बीजेपी का बागियों पर एक्शन, 19 नेताओं पर गिरी गाज

जशपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कुनकुरी में कांग्रेस की चुनावी जनसभा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे. पूर्व सीएम के कुनकुरी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए जशपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम विष्णुदेव साय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला.

जशपुर में भूपेश बघेल का साय पर हमला: भूपेश बघेल ने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय जी का निर्वाचन क्षेत्र है. 14 महीने से प्रदेश के सीएम है लेकिन यहां विकासकार्य पूरी तरह ठप है. पूर्व सीएम ने कहा "कांग्रेस के कार्यकाल में जो योजनाएं चलाई गई थी, सब बंद कर दी गई है. गरीबों को चार महीने से चना भी नहीं दिया जा रहा है. किसान भी परेशान है, गरीब भी परेशान हैं. सीएम के क्षेत्र में ऐसा हो रहा है इससे ज्यादा दुर्भाग्य क्या हो सकता है."

जशपुर में भूपेश बघेल (ETV Bharat Chhattisgarh)

जशपुर की जनता से किया कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील: भूपेश बघेल ने कहा कि खुद को भगवान बताने का मोदी जी जैसा अहंकार विष्णुदेव जी को भी हो गया है. विष्णुदेव को राम बना दिए. अरुण साव भरत हो गए. हनुमान विजय शर्मा हो गए. रमन सिंह को शत्रुघ्न बना दिए. लेकिन कुनकुरी की जनता को उनका यह नशा उतारना है.

भाजपा पर खरीद फरोख्त का आरोप: पूर्व सीएम ने कहा कि कुनकुरी में कांग्रेस प्रत्याशी को बाहरी आदमी बताया जा रहा जबकि वह कुनकुरी का बेटा है. उन्होंने बीजेपी के जिलाध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरे प्रदेश के लोगों को जिलाध्यक्ष बनाए हुए है. पूरे प्रदेश में भाजपा हार के डर से प्रत्याशियों को खरीद फरोख्त कर रही है. पंडरिया में कांग्रेस के प्रत्यशियों के घर तहसीलदार छापेमारी कर उन्हें डरा धमका रहे है. कांग्रेस डरने वाली नहीं है, वह दोगुनी ताकत और जुनून के साथ चुनाव लड़ेगी. बघेल ने कहा कि भाजपा कितना भी गड़बड़ करें जीतेगा तो कांग्रेस ही.

CG NIKAY CHUNAV 2025
कुनकुरी में भूपेश बघेल की सभा में महिलाओं की भीड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)
नगरीय निकाय चुनाव, मंत्री ने कहा कांग्रेस घोषणा पत्र के वादे पूरा करने पैसे कहां से लाएगी, सांसद ने दिया ये जवाब
जैन गुरु विद्यासागर महाराज का पहला समाधि स्मृति महोत्सव, अमित शाह होंगे शामिल
कवर्धा निकाय चुनाव में बीजेपी का बागियों पर एक्शन, 19 नेताओं पर गिरी गाज
Last Updated : Feb 6, 2025, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.