रायपुर: छत्तीसगढ़ के 25 जिले ग्रीन जोन में आ गए हैं. इसके साथ ही सरकार अब शराब दुकान खोलने की तैयारी में है. इसे लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत जोगी ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बयान बिल्कुल गलत है, छत्तीसगढ़ की जनता शराबबंदी चाहती है.
-
दुख की बात है कि सरकार शराब दुकान खोलने जा रही है कवासी लखमा जी का बयान बिल्कुल गलत है की जनता ऐसा चाहती है सच्चाई तो यह है की शत प्रतिशत महिलाएं और अधिकांश पुरुष शराबबंदी चाहते हैं पिछले दिनों शराब ना पीने की आदत भी बन गई है मौका अच्छा है शराबबंदी करें राज्य हित सर्वोपरि है
— Ajit Jogi (@ajitjogi_cg) May 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दुख की बात है कि सरकार शराब दुकान खोलने जा रही है कवासी लखमा जी का बयान बिल्कुल गलत है की जनता ऐसा चाहती है सच्चाई तो यह है की शत प्रतिशत महिलाएं और अधिकांश पुरुष शराबबंदी चाहते हैं पिछले दिनों शराब ना पीने की आदत भी बन गई है मौका अच्छा है शराबबंदी करें राज्य हित सर्वोपरि है
— Ajit Jogi (@ajitjogi_cg) May 2, 2020दुख की बात है कि सरकार शराब दुकान खोलने जा रही है कवासी लखमा जी का बयान बिल्कुल गलत है की जनता ऐसा चाहती है सच्चाई तो यह है की शत प्रतिशत महिलाएं और अधिकांश पुरुष शराबबंदी चाहते हैं पिछले दिनों शराब ना पीने की आदत भी बन गई है मौका अच्छा है शराबबंदी करें राज्य हित सर्वोपरि है
— Ajit Jogi (@ajitjogi_cg) May 2, 2020
पढ़ें-SPECIAL: मजदूर हेल्पलाइन नंबर खराब, अब कैसे पहुंचेगी गुहार ?
कवासी लखमा ने बयान दिया था कि छत्तीसगढ़ की जनता चाहती है कि शराब दुकान खोली जाएं. इसे लेकर जोगी ने ट्वीट कर कहा कि 'दुख की बात है कि सरकार शराब दुकान खोलने जा रही है. कवासी लखमा का बयान बिल्कुल गलत है कि जनता ऐसा चाहती है. सच्चाई तो यह है कि शत-प्रतिशत महिलाएं और अधिकांश पुरुष शराबबंदी चाहते हैं. पिछले दिनों शराब ना पीने की आदत भी बन गई है, मौका अच्छा है शराबबंदी करें. राज्य हित सर्वोपरि है.'