रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज जातिगत टिप्पणी करने को लेकर हंगामा हो गया. बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने मंत्री अमरजीत भगत को लेकर जातिगत टिप्पणी की जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ.
भाजपा विधायक ने मंत्री अमरजीत भगत को बोलिए आदिवासी मंत्री कह दिया. इसके बाद सदन में जोरगार हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष की ओर से विधायक द्वारा माफी मांगने की मांग की गई. सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों ने इसे लेकर सदन में जमकर नारेबाजी की.
अजय चंद्राकर ने सदन में मांगी माफी
अध्यक्ष ने मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से एक्सपर्ट ओपिनियन लिया. जोगी ने कहा कि किसी के खिलाफ जाति वाचक शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, अगर गलती से शब्द निकला है तो माफी मांगनी चाहिए. इसके बाद अजय चंद्राकर ने सदन में माफी मांगी.