ETV Bharat / state

2020: छत्तीसगढ़ के अचीवर्स, जिन्होंने निराशा के बीच उम्मीदों के बीज बोये

साल 2020 भले ही बुरी यादें देकर गुजर रहा है. ETV भारत उन अचीवर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में कामबायी हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया.

Achievers of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के अचीवर्स
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 10:01 PM IST

रायपुर: साल 2020 यूं तो निराशा और उदासी से भरा रहा, लेकिन हम छत्तीसगढ़ के उन अचीवर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में कामबायी हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया. इसके साथ ही आशा की किरण भी बने कि हम बुरे से बुरे दौर में भी अच्छा हासिल कर सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय पटल पर छाए नूतन महंत

अंबिकापुर के रहने वाले नूतन महंत ने अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया. ये छत्तीसगढ़ के लिए खेल के क्षेत्र में महत्मपूर्ण सफलाओं में से एक है. नूतन ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर ना सिर्फ देश का बल्कि छत्तीसगढ़ का भी नाम रोशन किया.

प्रज्ञा कश्यप ने किया 10वीं बोर्ड में टॉप

मुंगेली के जरहागांव शासकीय स्कूल की छात्रा प्रज्ञा कश्यप ने 10वीं बोर्ड में पहला स्थान प्राप्त कर प्रदेश और गांव का नाम रोशन किया. बोर्ड परीक्षा में पहले स्थान पर रहने वाली प्रज्ञा कश्यप ने ETV भारत को बताया कि वो भविष्य में IAS अफसर बनना चाहती हैं. प्रज्ञा ने 10वीं बोर्ड में 100 अंक प्राप्त किया. छतौना में रहने वाली प्रज्ञा कश्यप के पिता भी कवर्धा में शासकीय स्कूल में शिक्षक हैं.

Achievers of Chhattisgarh
CGBSE 10वीं टॉपर

पढ़ें-10th में 100 फीसदी लाने वाली प्रज्ञा कश्यप ने कहा- 'प्राइवेट से अच्छे हैं सरकारी स्कूल'

जब पान ठेला वाले का बेटा बना टॉपर

छत्तीसगढ़ में कक्षा 12वीं का रिजल्ट 78.69 फीसदी रहा. दसवीं में लड़कियों ने टॉप थ्री में जगह बनाई. मुंगेली के रहने वाले टिकेश ने 12वीं में पहला स्थान हासिल किया. टिकेश के पिता की पान की दुकान है.

Achievers of Chhattisgarh
CGBSE 12वीं टॉपर

CGPSC में अन‍िता सोनी ने लहराया परचम

छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी सीजीपीएससी ने साल 2018 में आयोज‍ित परीक्षा का परिणाम घोष‍ित किया. CGPSC टॉप-10 में छह लड़कियों का कब्‍जा रहा, इसमें रायपुर की अन‍िता सोनी टॉपर बनी हैं. अनिता के अनुसार जॉब करते हुए क‍िसी परीक्षा की तैयारी करना हालांक‍ि आसान नहीं है, लेकिन समय का मैनेजमेंट करना जानते हैं, तो यह नामुमकिन नहीं है. जॉब के बाद या उस दौरान भी अनिता को जब भी मौका म‍िलता थ. वह अपना पूरा ध्‍यान पढ़ाई पर लगा देती थीं.

श्रेया अग्रवाल ने बनी JEE टॉपर

राजधानी रायपुर की श्रेया अग्रवाल ने JEE की परीक्षा में छत्तीसगढ़ में टॉप किया. श्रेया 12वीं बोर्ड में दूसरे नंबर पर आई थी. श्रेया ने 492 ऑल इंडिया रैंक हासिल किया. देश के 55 टॉपर्स की सूची में श्रेया अकेली है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में गणित संकाय में 97 फीसदी अंक पाकर प्रदेश में दूसरे नंबर की टॉपर रही थी. JEE मेंस की परीक्षा में छत्तीसगढ़ के कुल 13 हजार 425 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था.

Achievers of Chhattisgarh
श्रेया अग्रवाल

पढ़ें-गोल सेट कर मेहनत के साथ पढ़ाई करने से मिलती है सफलता: श्रेया अग्रवाल

तनय राज को नीट में मिली 41वीं रैंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2020 के परिणाम घोषित किए, इसमें छत्तीसगढ़ के तनय राज ने आल इंडिया 41वीं रैंक हासिल. उन्होंने कुल 720 अंकों में से 705 अंक हासिल किए. तनय को 99.99 पर्सेंटाइल हासिल हुआ. वे छत्तीसगढ़ के टॉपर रहे. हैं

पद्मश्री डॉक्टर भारती बंधु को चक्रधर सम्मान

छत्तीसगढ़ ने 20वां स्थापना दिवस के मौके पर कला और संगीत क्षेत्र में अहम योगदान के लिए पद्मश्री डॉक्टर भारती बंधु को चक्रधर सम्मान से नवाजा गया.

पढे़ं- पद्मश्री डॉ. भारती बंधु को चक्रधर सम्मान से नवाजा गया, ETV भारत से साझा की खास बातें

डॉक्टर सुशील त्रिवेदी को पंडित सुंदरलाल शर्मा सम्मान

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर डॉक्टर सुशील त्रिवेदी को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने के लिए पंडित सुंदरलाल शर्मा सम्मान से नवाजा गया.सम्मान पाने के बाद सुशील त्रिवेदी ने ईटीवी भारत को बताया था कि उनके द्वारा साहित्य के क्षेत्र में लंबे समय से काम किया जा रहा था. उसे देखते हुए सरकार ने यह सम्मान दिया है.

Achievers of Chhattisgarh
डॉक्टर सुशील त्रिवेदी

आचार्य रमेंद्र नाथ मिश्र को पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान

इतिहासकार आचार्य रमेंद्र नाथ मिश्र को पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान से नवाजा गया. 75 साल के मिश्र पिछले 55 साल से बतौर गुरु हजारों छात्रों और आम जनता को राज्य के रोचक इतिहास से वाकिफ करा चुके हैं. छत्तीसगढ़ के कई ऐतिहासिक और पुरातात्विक साक्ष्यों की खोज में रमेंद्रनाथ मिश्र का अहम योगदान रहा है.

डॉक्टर गौतम चंद जैन को धन्वंतरि सम्मान

आयुर्वेद के क्षेत्र में योगदान के लिए डॉ. गौतम चंद जैन को धन्वंतरि सम्मान से नवाजा गया. आयुर्वेदिक डॉक्टर तैयार करने के अलावा कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर वे लोगों का नि:शुल्क इलाज भी कर रहे हैं. डॉक्टर गौतम चंद जैन ने 1973 में आयुर्वेदिक कॉलेज से पढ़ाई पूरी की थी.

माधव मिश्रा ने स्वर्ण पदक

7वीं नेशनल फेडरेशन कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्र माधव मिश्रा ने स्वर्ण पदक जीता. मध्य प्रदेश के उज्जैन में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में माधव मिश्रा ने अंडर-19 के 56-60 किलोग्राम वजन वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया.

रायपुर: साल 2020 यूं तो निराशा और उदासी से भरा रहा, लेकिन हम छत्तीसगढ़ के उन अचीवर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में कामबायी हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया. इसके साथ ही आशा की किरण भी बने कि हम बुरे से बुरे दौर में भी अच्छा हासिल कर सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय पटल पर छाए नूतन महंत

अंबिकापुर के रहने वाले नूतन महंत ने अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया. ये छत्तीसगढ़ के लिए खेल के क्षेत्र में महत्मपूर्ण सफलाओं में से एक है. नूतन ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर ना सिर्फ देश का बल्कि छत्तीसगढ़ का भी नाम रोशन किया.

प्रज्ञा कश्यप ने किया 10वीं बोर्ड में टॉप

मुंगेली के जरहागांव शासकीय स्कूल की छात्रा प्रज्ञा कश्यप ने 10वीं बोर्ड में पहला स्थान प्राप्त कर प्रदेश और गांव का नाम रोशन किया. बोर्ड परीक्षा में पहले स्थान पर रहने वाली प्रज्ञा कश्यप ने ETV भारत को बताया कि वो भविष्य में IAS अफसर बनना चाहती हैं. प्रज्ञा ने 10वीं बोर्ड में 100 अंक प्राप्त किया. छतौना में रहने वाली प्रज्ञा कश्यप के पिता भी कवर्धा में शासकीय स्कूल में शिक्षक हैं.

Achievers of Chhattisgarh
CGBSE 10वीं टॉपर

पढ़ें-10th में 100 फीसदी लाने वाली प्रज्ञा कश्यप ने कहा- 'प्राइवेट से अच्छे हैं सरकारी स्कूल'

जब पान ठेला वाले का बेटा बना टॉपर

छत्तीसगढ़ में कक्षा 12वीं का रिजल्ट 78.69 फीसदी रहा. दसवीं में लड़कियों ने टॉप थ्री में जगह बनाई. मुंगेली के रहने वाले टिकेश ने 12वीं में पहला स्थान हासिल किया. टिकेश के पिता की पान की दुकान है.

Achievers of Chhattisgarh
CGBSE 12वीं टॉपर

CGPSC में अन‍िता सोनी ने लहराया परचम

छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी सीजीपीएससी ने साल 2018 में आयोज‍ित परीक्षा का परिणाम घोष‍ित किया. CGPSC टॉप-10 में छह लड़कियों का कब्‍जा रहा, इसमें रायपुर की अन‍िता सोनी टॉपर बनी हैं. अनिता के अनुसार जॉब करते हुए क‍िसी परीक्षा की तैयारी करना हालांक‍ि आसान नहीं है, लेकिन समय का मैनेजमेंट करना जानते हैं, तो यह नामुमकिन नहीं है. जॉब के बाद या उस दौरान भी अनिता को जब भी मौका म‍िलता थ. वह अपना पूरा ध्‍यान पढ़ाई पर लगा देती थीं.

श्रेया अग्रवाल ने बनी JEE टॉपर

राजधानी रायपुर की श्रेया अग्रवाल ने JEE की परीक्षा में छत्तीसगढ़ में टॉप किया. श्रेया 12वीं बोर्ड में दूसरे नंबर पर आई थी. श्रेया ने 492 ऑल इंडिया रैंक हासिल किया. देश के 55 टॉपर्स की सूची में श्रेया अकेली है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में गणित संकाय में 97 फीसदी अंक पाकर प्रदेश में दूसरे नंबर की टॉपर रही थी. JEE मेंस की परीक्षा में छत्तीसगढ़ के कुल 13 हजार 425 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था.

Achievers of Chhattisgarh
श्रेया अग्रवाल

पढ़ें-गोल सेट कर मेहनत के साथ पढ़ाई करने से मिलती है सफलता: श्रेया अग्रवाल

तनय राज को नीट में मिली 41वीं रैंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2020 के परिणाम घोषित किए, इसमें छत्तीसगढ़ के तनय राज ने आल इंडिया 41वीं रैंक हासिल. उन्होंने कुल 720 अंकों में से 705 अंक हासिल किए. तनय को 99.99 पर्सेंटाइल हासिल हुआ. वे छत्तीसगढ़ के टॉपर रहे. हैं

पद्मश्री डॉक्टर भारती बंधु को चक्रधर सम्मान

छत्तीसगढ़ ने 20वां स्थापना दिवस के मौके पर कला और संगीत क्षेत्र में अहम योगदान के लिए पद्मश्री डॉक्टर भारती बंधु को चक्रधर सम्मान से नवाजा गया.

पढे़ं- पद्मश्री डॉ. भारती बंधु को चक्रधर सम्मान से नवाजा गया, ETV भारत से साझा की खास बातें

डॉक्टर सुशील त्रिवेदी को पंडित सुंदरलाल शर्मा सम्मान

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर डॉक्टर सुशील त्रिवेदी को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने के लिए पंडित सुंदरलाल शर्मा सम्मान से नवाजा गया.सम्मान पाने के बाद सुशील त्रिवेदी ने ईटीवी भारत को बताया था कि उनके द्वारा साहित्य के क्षेत्र में लंबे समय से काम किया जा रहा था. उसे देखते हुए सरकार ने यह सम्मान दिया है.

Achievers of Chhattisgarh
डॉक्टर सुशील त्रिवेदी

आचार्य रमेंद्र नाथ मिश्र को पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान

इतिहासकार आचार्य रमेंद्र नाथ मिश्र को पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान से नवाजा गया. 75 साल के मिश्र पिछले 55 साल से बतौर गुरु हजारों छात्रों और आम जनता को राज्य के रोचक इतिहास से वाकिफ करा चुके हैं. छत्तीसगढ़ के कई ऐतिहासिक और पुरातात्विक साक्ष्यों की खोज में रमेंद्रनाथ मिश्र का अहम योगदान रहा है.

डॉक्टर गौतम चंद जैन को धन्वंतरि सम्मान

आयुर्वेद के क्षेत्र में योगदान के लिए डॉ. गौतम चंद जैन को धन्वंतरि सम्मान से नवाजा गया. आयुर्वेदिक डॉक्टर तैयार करने के अलावा कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर वे लोगों का नि:शुल्क इलाज भी कर रहे हैं. डॉक्टर गौतम चंद जैन ने 1973 में आयुर्वेदिक कॉलेज से पढ़ाई पूरी की थी.

माधव मिश्रा ने स्वर्ण पदक

7वीं नेशनल फेडरेशन कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्र माधव मिश्रा ने स्वर्ण पदक जीता. मध्य प्रदेश के उज्जैन में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में माधव मिश्रा ने अंडर-19 के 56-60 किलोग्राम वजन वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.