ETV Bharat / state

Dhan Prapti Ke Upay: अचानक धन पाने के लिए करें ये काम - धन पाने के लिए करें ये काम

आज के युग में सबसे महवपूर्ण कार्य धनप्राप्ति है. कई लोग ऐसे हैं की अज्ञात कारणों से उनके धन प्राप्ति में कोई न कोई रोड़ा अटकता ही रहता है. नीचे कुछ उपाय बताये जा रहें हैं जो धन प्राप्ति में महतवपूर्ण हैं. जिस स्थान पर इन उपायों का पालन होता हैं उस स्थान पर मां लक्ष्मी अपना स्थाई वास बनाती हैं.हालांकि ईटीवी भारत ऐसे किसी भी उपायों को लेकर पुष्टि नहीं करता है. जो भी बातें लिखी गई हैं वो ज्योतिषाचार्यों और ग्रंथों में विदित जानकारी के अनुसार ही है.इसलिए जातक स्वविवेक का इस्तेमाल करें.

Dhan Prapti Ke Upay
धन प्राप्ति के उपाय
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 6:08 AM IST

रायपुर : जिस घर में नियमित रूप से अथवा प्रत्येक शुक्रवार को श्रीसूक्त अथवा श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ होता है वहां माँ लक्ष्मी का स्थाई वास होता है. सप्ताह घर में फर्श पर पोचा लगते समय थोड़ा सा समुंदरी नमक मिला लिया करें. ऐसा करने से घर में होने वाले झगड़े कम होते हैं. इसके अतिरिक्त यह भी लाभ मिलता है. आपको नहीं मालूम आपके घर में आने वाला अतिथि कहां से आया है. उसके मन में आपके प्रति क्या विचार है,नमक मिले पानी से पोछा लगाने से सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है.

गृहलक्ष्मी करें ये काम : सुबह उठकर गृह लक्ष्मी यदि मुख्य द्वार पर एक गिलास या लोटा भरकर जल डाले तो मां लक्ष्मी के आने का मार्ग प्रशस्त होता है.यदि आप चाहते हैं कि घर में सुख शांति बनी रहे और आप आर्थिक रूप से समर्थ रहें तो हर अमावस्या को अपने घर की पूर्ण सफाई करवा दें. जितना भी फालतू सामान इकट्ठा हुआ हो उसे कबाड़ी को बेच दें. सफाई के बाद पांच अगरबती घर के मंदिर में लगाएं.

समस्याओं से कैसे पाएं छुटकारा : यदि आपके जीवन में कई समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. परेशानियों ने जैसे आपका पीछा पकड़ लिया है तो ऐसे आपको भगवान भोलेनाथ की शरण में जाना चाहिए. सोमवार को प्रातः शिव मंदिर में जाकर कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें.अभिषेक करते हुए ”ऊं नमःशिवाय” मंत्र को दोहराते रहें. इसी प्रकार प्रत्येक सोमवार का रूल बना लें। भगवान भोलेनाथ की कृपा से आपके जीवन की समस्याएं धीरे स्वतः समाप्त हो जाएंगी.

नेगेटिव ऊर्जा को करें दूर : घर में नेगेटिव एनर्जी का प्रवाह होने के कारण आपको परिवार और कार्यस्थल दोनों स्थानों पर समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अपने परिवार से नेगेटिव दूर करने और दिक्कतों से पीछा छुड़ाने के लिए आप ये उपाय कर सकते हैं.रविवार की रात को गाय के दूध एक गिलास में भरकर सिरहाने रखकर सो जाएं. प्रातकाल उठकर सर्व प्रथम ये दूध बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें.इससे आपके घर की नेगेटिव दूर होती है और कार्यों में सफलता मिलने लगती है.

धन प्राप्ति के उपाय : बुधवार के दिन 7 साबुत कौड़ियां ले लें. अब एक मुट्ठी साबुत हरे मूंग लें और दोनों चीजों को एक साफ हरे रंग के कपड़े में बांधकर पोटली बना लें. उस पोटली को किसी पूजा घर की सीढ़ियों पर रख आएं. ये कार्य करते वक्त किसी को भी इस बारे में न बताएं और ध्यान रखें कि जिस वक्त आप यह काम करें किसी की दृष्टि न पड़े. यह उपाय जल्दी धन प्राप्ति की मंशा रखने वालों के लिए है. माना जाता है कि इससे जल्दी ही आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनते हैं.

ये भी पढ़ें : मंगलवार के ये टोटके आपको बना देंगे धनवान

आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए उपाय : यदि आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं तो इससे निराकरण करने के लिए चार चांदी की कीले बनवा लें अब किसी सोमवार की रात में चंद्रोदय होने के बाद ये चार कीलें अपने पलंग के चारों कोनों पर ठोंक दें. इससे धीरे-धीरे आपकी आर्थिक परेशानियां खत्म होने लगेंगी.

रायपुर : जिस घर में नियमित रूप से अथवा प्रत्येक शुक्रवार को श्रीसूक्त अथवा श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ होता है वहां माँ लक्ष्मी का स्थाई वास होता है. सप्ताह घर में फर्श पर पोचा लगते समय थोड़ा सा समुंदरी नमक मिला लिया करें. ऐसा करने से घर में होने वाले झगड़े कम होते हैं. इसके अतिरिक्त यह भी लाभ मिलता है. आपको नहीं मालूम आपके घर में आने वाला अतिथि कहां से आया है. उसके मन में आपके प्रति क्या विचार है,नमक मिले पानी से पोछा लगाने से सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है.

गृहलक्ष्मी करें ये काम : सुबह उठकर गृह लक्ष्मी यदि मुख्य द्वार पर एक गिलास या लोटा भरकर जल डाले तो मां लक्ष्मी के आने का मार्ग प्रशस्त होता है.यदि आप चाहते हैं कि घर में सुख शांति बनी रहे और आप आर्थिक रूप से समर्थ रहें तो हर अमावस्या को अपने घर की पूर्ण सफाई करवा दें. जितना भी फालतू सामान इकट्ठा हुआ हो उसे कबाड़ी को बेच दें. सफाई के बाद पांच अगरबती घर के मंदिर में लगाएं.

समस्याओं से कैसे पाएं छुटकारा : यदि आपके जीवन में कई समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. परेशानियों ने जैसे आपका पीछा पकड़ लिया है तो ऐसे आपको भगवान भोलेनाथ की शरण में जाना चाहिए. सोमवार को प्रातः शिव मंदिर में जाकर कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें.अभिषेक करते हुए ”ऊं नमःशिवाय” मंत्र को दोहराते रहें. इसी प्रकार प्रत्येक सोमवार का रूल बना लें। भगवान भोलेनाथ की कृपा से आपके जीवन की समस्याएं धीरे स्वतः समाप्त हो जाएंगी.

नेगेटिव ऊर्जा को करें दूर : घर में नेगेटिव एनर्जी का प्रवाह होने के कारण आपको परिवार और कार्यस्थल दोनों स्थानों पर समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अपने परिवार से नेगेटिव दूर करने और दिक्कतों से पीछा छुड़ाने के लिए आप ये उपाय कर सकते हैं.रविवार की रात को गाय के दूध एक गिलास में भरकर सिरहाने रखकर सो जाएं. प्रातकाल उठकर सर्व प्रथम ये दूध बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें.इससे आपके घर की नेगेटिव दूर होती है और कार्यों में सफलता मिलने लगती है.

धन प्राप्ति के उपाय : बुधवार के दिन 7 साबुत कौड़ियां ले लें. अब एक मुट्ठी साबुत हरे मूंग लें और दोनों चीजों को एक साफ हरे रंग के कपड़े में बांधकर पोटली बना लें. उस पोटली को किसी पूजा घर की सीढ़ियों पर रख आएं. ये कार्य करते वक्त किसी को भी इस बारे में न बताएं और ध्यान रखें कि जिस वक्त आप यह काम करें किसी की दृष्टि न पड़े. यह उपाय जल्दी धन प्राप्ति की मंशा रखने वालों के लिए है. माना जाता है कि इससे जल्दी ही आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनते हैं.

ये भी पढ़ें : मंगलवार के ये टोटके आपको बना देंगे धनवान

आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए उपाय : यदि आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं तो इससे निराकरण करने के लिए चार चांदी की कीले बनवा लें अब किसी सोमवार की रात में चंद्रोदय होने के बाद ये चार कीलें अपने पलंग के चारों कोनों पर ठोंक दें. इससे धीरे-धीरे आपकी आर्थिक परेशानियां खत्म होने लगेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.