रायपुर : शहर के कोटा (kota raipur) इलाके में नौकरी का सपना दिखाकर बेरोजगार युवकों से 19 लाख की ठगी (Cheating with unemployed youth) का मामला सामना आया है. कोटा में ही रहने वाले शातिर युवक ने खुद को मंत्री शिव डहरिया (Minister Shiv Dahariya) से पहचान और उनका रिश्तेदार होने की बात करते हुए नौकरी लगवाने का झांसा दिया. युवक की बात में आकर 6 लोगों ने उसे रुपये दे दिए. फर्जी दस्तावेज और ज्वानिंग लेटर थमा कर आरोपी वहां से फरार हो गया. सरस्वती नगर पुलिस (Saraswati Nagar Police) आरोपी की तलाश में जुट गई है.
सरस्वती नगर पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक का नाम जीव मंगल है. कुछ महीने पहले इसने रायपुर के उमर नाम के एक लड़के को अपने झांसे में लिया. आरोपी युवक मूलत: जांजगीर-चांपा जिले का रहने वाला है. पीड़ित युवक से आरोपी ने SECL में नौकरी लगाने का झांसा दिया. इसके बदले में उसने 1.50 लाख रुपये की मांग की. युवक ने ठग से झांसे में आकर उसे रुपये दे दिए. पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत रविवार को सरस्वती नगर थाने में दर्ज करायी है. सरस्वती नगर पुलिस ठगी का मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. इस मामले में सरस्वती नगर पुलिस साइबर सेल की भी मदद ले रहा है.
भिलाई में सिंपलेक्स कॉस्टिंग की डायरेक्टर से 87 करोड़ की ठगी, 13 के खिलाफ FIR दर्ज
फर्जी ज्वानिंग लेटर थमा कर हुआ फरार
आरोपी ने मंत्री के करीबी और रिश्तेदार बताने के साथ ही कुछ आईएएस ऑफिसर से जान पहचान होना भी बताया. पीड़ित युवक से आरोपी ने कहा की एम्स (AIIMS) और भिलाई स्टील प्लांट (bhilai steel plant) में भी उसकी अच्छी पहचान है. पीड़ित ने अपने 5 दोस्तों को भी आरोपी से मिलवाया. जीव मंगल ने अन्य युवकों से भी नौकरी के नाम पर रुपये ले लिए. 6 युवकों से कुल 19 लाख रुपए ले लिए. कई महीनों तक जब नौकरी नहीं लगी तो युवकों ने रुपये वापस करने का दबाव बनाया. आरोपी ने युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया. कुछ दिनों बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.