रायपुर: छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की सोमवार को वर्चुअल बैठक हुई. बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कोलकुंडा, सह प्रभारी एकता ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी मौजूद रहे. बैठक में कोको पाढ़ी ने राज्य सरकार के प्रति आभार का प्रस्ताव लाया. जिसे सभी ने समर्थन करते हुए 30 अप्रैल को 'आभार छत्तीसगढ़ सरकार' के स्लोगन के साथ आभार दिवस मनाने का फैसला लिया.
लोगों की मदद करने की अपील
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि बैठक में युवा कांग्रेस की ओर से किए जा रहे काम को सराहा गया. इसके अलावा बैठक में कोरोना काल के दौरान लोगों की मदद करने की अपील की गई. युंका प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने पदाधिकारियों को लगातार जनसेवा करने के निर्देश देते हुए, हॉस्पिटल में बेड दिलाने, प्लाज्मा देने, ऑक्सीजन की व्यवस्था करने और दवाई दिलाने में मदद करने को कहा. पाढ़ी ने कहा कि युवा कांग्रेस को सभी राजनैतिक काम बंद कर सिर्फ और सिर्फ सेवा में ध्यान लगाना है. पाढ़ी ने युवाओं को क्षमता के मुताबिक मुख्यमंत्री राहत कोष में भी मदद करने की अपील की.
सक्ती और खरसिया में होगी डॉक्टरों की नियुक्ति, CM भूपेश ने ली नगरीय निकायों की बैठक
कार्यों का आंकलन
प्रदेश प्रभारी संतोष कोलकुंडा ने लगातार किए जा रहे कार्यों का आंकलन कर राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराया कि कैसे छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेसी काम कर रहे हैं. साथ ही सह प्रभारी एकता ठाकुर ने युवाओं को आगे रहकर लोगों की मदद करने की अपील की.
सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार
कोको पाढ़ी ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं. क्योंकि उन्होंने 18 साल के ऊपर सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने का फैसला किया है.