ETV Bharat / state

बस स्टैंड में रौनक बढ़ने के साथ कोरोना गाइडलाइन भूले लोग - कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर सुधरते हालात और वैक्सीन आने के बाद बसों में रौनक लौटने लगी है. रायपुर से इंटर ड्रिस्टिक और इंटर स्टेट की लगभग 95% बसों का संचालन हो रहा है. इस दौरान कोरोना के प्रति लापरवाही भी देखने को मिल रही है.

95 percent buses started from raipur
कोरोना को भूले लोग
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 6:04 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं. वहीं अब बसों का संचालन 95% तक रायपुर से किया जा रहा है. नया साल शुरू होते ही यात्री बसों की संख्या में इजाफा हुआ है. बस स्टैंड पर फिर एक बार रौनक देखने को मिल रही है. रायपुर से इंटर ड्रिस्टिक और इंटर स्टेट की लगभग 95% बसों का संचालन हो रहा है. राजधानी रायपुर के बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़ भी देखने को मिल रही है.

कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

95% बसों का संचालन शुरू

यात्री बसों का संचालन अब सामान्य दिनों की तरह पटरी पर आ गया है. मार्च 2020 से लोकल ट्रेन पूरी तरह से बंद होने के कारण यात्री अब बसों पर निर्भर है. ट्रेनों में डेली अप डाउन करने वाले यात्रियों को भी अब इन्हीं बसों का सहारा है. जिसके कारण भी यात्री बसों में भीड़ देखने को मिल रही है.

पढ़ें- रायपुर से इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्टेट की 95% बसों का संचालन

बिना मास्क पहने यात्री कर रहे सफर

जब ETV भारत की टीम रायपुर के बस स्टैंड पहुंची और कोरोना के मद्देनजर किए गए सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. पड़ताल के दौरान 90% बसों में सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं दिखी. वहीं बस ड्राइवर और कंडक्टर भी यात्रियों को बिना हाथों को सैनिटाइज किए बस में बैठा रहे हैं. यहां तक कि बसों में बैठते समय यात्री मास्क पहने हुए हैं या नहीं, इसका भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सफर के दौरान यात्री भी लापरवाही बरत रहे हैं.

यात्री खुद नहीं रख रहे अपनी सुरक्षा का ख्याल

बस ड्राइवर वीरेंद्र साहू ने बताया कि कुछ बस संचालक कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं वहीं कुछ लापरवाही बरत रहे हैं. कई ऐसे संचालक हैं जिनकी बसों में सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है. ना ही वह यात्रियों को चढ़ते समय मास्क पहनने के लिए कहते हैं. बसों में सोशल डिस्टेंसिंग भी नजर नहीं आती है. वही अब यात्री भी लापरवाह होते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ बस संचालक गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. लेकिन जब बस शहर के बाहर निकलती है तो यात्री खुद मास्क निकाल देते हैं.

पढ़ें-जगदलपुर : गैरेज में खड़े-खड़े कबाड़ हुई सिटी बसें, आम जनता परेशान

रायपुर से चलने वाली बसों की स्थिति-

बस सेवा कोविड 19 के पहले वर्तमान में बसों की संख्या
रायपुर से जगदलपुर 7560
रायपुर से अम्बिकापुर2520
रायपुर से संबलपुर2015
रायपुर से सराईपाली7060
रायपुर से बिलासपुर6050
रायपुर से राजनंदगांव1512
रायपुर से धमतरी10090
रायपुर से कवर्धा6050
रायपुर से बलौदाबाजार8580
रायपुर से महासमुंद 6055

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं. वहीं अब बसों का संचालन 95% तक रायपुर से किया जा रहा है. नया साल शुरू होते ही यात्री बसों की संख्या में इजाफा हुआ है. बस स्टैंड पर फिर एक बार रौनक देखने को मिल रही है. रायपुर से इंटर ड्रिस्टिक और इंटर स्टेट की लगभग 95% बसों का संचालन हो रहा है. राजधानी रायपुर के बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़ भी देखने को मिल रही है.

कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

95% बसों का संचालन शुरू

यात्री बसों का संचालन अब सामान्य दिनों की तरह पटरी पर आ गया है. मार्च 2020 से लोकल ट्रेन पूरी तरह से बंद होने के कारण यात्री अब बसों पर निर्भर है. ट्रेनों में डेली अप डाउन करने वाले यात्रियों को भी अब इन्हीं बसों का सहारा है. जिसके कारण भी यात्री बसों में भीड़ देखने को मिल रही है.

पढ़ें- रायपुर से इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्टेट की 95% बसों का संचालन

बिना मास्क पहने यात्री कर रहे सफर

जब ETV भारत की टीम रायपुर के बस स्टैंड पहुंची और कोरोना के मद्देनजर किए गए सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. पड़ताल के दौरान 90% बसों में सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं दिखी. वहीं बस ड्राइवर और कंडक्टर भी यात्रियों को बिना हाथों को सैनिटाइज किए बस में बैठा रहे हैं. यहां तक कि बसों में बैठते समय यात्री मास्क पहने हुए हैं या नहीं, इसका भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सफर के दौरान यात्री भी लापरवाही बरत रहे हैं.

यात्री खुद नहीं रख रहे अपनी सुरक्षा का ख्याल

बस ड्राइवर वीरेंद्र साहू ने बताया कि कुछ बस संचालक कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं वहीं कुछ लापरवाही बरत रहे हैं. कई ऐसे संचालक हैं जिनकी बसों में सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है. ना ही वह यात्रियों को चढ़ते समय मास्क पहनने के लिए कहते हैं. बसों में सोशल डिस्टेंसिंग भी नजर नहीं आती है. वही अब यात्री भी लापरवाह होते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ बस संचालक गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. लेकिन जब बस शहर के बाहर निकलती है तो यात्री खुद मास्क निकाल देते हैं.

पढ़ें-जगदलपुर : गैरेज में खड़े-खड़े कबाड़ हुई सिटी बसें, आम जनता परेशान

रायपुर से चलने वाली बसों की स्थिति-

बस सेवा कोविड 19 के पहले वर्तमान में बसों की संख्या
रायपुर से जगदलपुर 7560
रायपुर से अम्बिकापुर2520
रायपुर से संबलपुर2015
रायपुर से सराईपाली7060
रायपुर से बिलासपुर6050
रायपुर से राजनंदगांव1512
रायपुर से धमतरी10090
रायपुर से कवर्धा6050
रायपुर से बलौदाबाजार8580
रायपुर से महासमुंद 6055
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.