गौरेला पेंड्रा मरवाही : स्वामी विवेकानंद जयंती पर बंग समाज ने भव्य सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया.इस दौरान समाज में कमेटी का गठन हुआ. इस सम्मेलन में 300 से ज्यादा बांग्ला समाज के लोग इकट्ठा हुए. इसके बाद स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर फूल माला पहनाई गई. बांग्ला समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बांग्ला संस्कृति को लेकर बच्चों ने परफॉर्म किया.
बंगाली समाज के बच्चों ने दी प्रस्तुति : इस दौरान समाज के लोगों ने बांग्ला गायन किया. इसके बाद राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त लेखक प्रतिभा बनर्जी ने कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने जिले के बंगला समाज को एक नए आयाम तक ले जाने की बात कही है.
बांग्ला समाज अपने संस्कृति सभ्यता और बांग्ला भाषा को सहेजने के लिए प्रयास कर रहा है. आने वाली युवा पीढ़ी और बच्चे जो बांग्ला भाषा तो बोलते हैं पर लिखने और बंगाली संस्कृति से दूर हैं उनके लिए ये कार्यक्रम रखा गया. बच्चों को भाषा का ज्ञान, पढ़ने लिखने और संस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर यह बंगला सम्मेलन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से जिले के बंग समाज के लोग इकट्ठा हुए - प्रतिभू बनर्जी, राष्ट्रपति से सम्मानित लेखक
आपको बता दें कि आज के दौर में बंग समाज के बच्चे आधुनिकता के कारण अपने मूल भाषा और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. बंग समाज की कोशिश है कि जो आने वाली पीढ़ी है उन पर आधुनिकता इतनी हावी ना हो जाए कि वो अपना मूल दायित्व ही भूल जाए.समाज ने कमेटी बनाने के बाद सम्मेलनों के जरिए समाज के लोगों को एक जगह इकट्ठा करके बंग समाज के ऐतिहासिक महत्व को बताने की कोशिश की है.
सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर 32 साल बाद मिला मुआवजा, भालू के हमले में खोई थी दोनों आंखें
धमतरी नगर निगम का चुनावी दंगल, जानिए किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे नेता