रायपुर: एक ओर कोरोना ने पूरे विश्व में तबाही मचा रखी है तो वहीं दूसरी ओर राजधानी में पीलिया ने भी दस्तक दे दी है. पीलिया के आंकड़े दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. पीलिया से अबतक 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं पीलिया पीड़ितों का आंकड़ा 700 के पार चला गया है.
पढ़ें:ETV भारत की खबर का असर: सीएम बघेल ने UP में छत्तीसगढ़ के मजदूरों की मदद की
बता दें, रायपुर की जीवन दायिनी खारुन नदी में सिवरेज का पानी सीधा छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण इंटकवेल से दूषित पानी फिल्टर प्लांट की ओर जा रहा है. वहीं नगर निगम ने अब उन नालों को डायवर्ट कर दिया है. इस मामले की खबर ETV भारत ने प्रमुखता के साथ चलाई थी.
मामले में नगर निगम महापौर ने बताया कि पीलिया पर लगाम लगाने के लिए लगातार कर्मचारी और अधिकारी लगे हुए है. वहीं फिल्टर प्लांट में भी फिल्टर बेल्ट बदल दिया गया है, जिससे अब लोगों के घर स्वच्छ पानी जा रहा है. महापौर ने कहा कि जल्द ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू होगा.