ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित 5 मरीज ठीक, सभी को किया गया डिस्चार्ज - स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

कोरोना के पांच और मरीज स्वस्थ हो गए हैं. ठीक हुए मरीजों में कवर्धा के 3, दुर्ग के एक और सूरजपुर एक मरीज शामिल हैं.

5-more-covid19-patients-discharged-today-from-raipur-aiims
5 मरीज ठीक
author img

By

Published : May 9, 2020, 7:00 PM IST

Updated : May 9, 2020, 8:01 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के लिए एक राहत भरी खबर है. कोरोना के पांच और मरीज स्वस्थ हो गए हैं. ठीक हुए मरीजों में कवर्धा के 3, दुर्ग के एक और सूरजपुरका एक मरीज शामिल है. इसी के साथ अब प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 16 रह गई है.

  • COVID 19 update -Five more patients have been discharged today: 2 females, 1 Child from Kabirdham, 1 male from Durg and 1 male from Surajpur. Presently, there are 16 patients getting treatment in AIIMS Raipur.#CoronaWarriors #AIIMS #COVID19India

    — AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सभी मरीजों के दो टेस्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें स्वस्थ बताकर डिस्चार्ज किया गया है. इसके अलावा प्रदेश में पिछले 72 घंटे में कोई भी मरीज संक्रमित नहीं हुआ है. यह भी एक राहत की बात है.

  • 5 more patients will be discharged today, after making their travel arrangements. They are 2 females, 1 child from Kabirdham, 1 male from Durg & 1 male from Surajpur.

    We now have 16 active Covid19 patients in Chhattisgarh and all of them are stable and shall recover soon!

    — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

16 मरीजों का इलाज जारी

छत्तीसगढ़ में अब तक 59 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें अभी तक 43 मरीज ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में अब 16 कोरोना संक्रमित ही मरीज बचे हैं. इसे लेकर रायपुर एम्स प्रबंधन ने सभी के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई है. छत्तीसगढ़ का हॉटस्पाट कोरबा अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है. लोगों की जागरूकता और सावधानी के कारण छत्तीसगढ़ के कई जिले अभी तक कोरोना संक्रमण से बचे हैं. इन सबके बीच छत्तीसगढ़ में लघु उद्योग और मनरेगा के तहत काम शुरू हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था भी पटरी पर आने लगी है.

हालांकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा. सीएम ने इस महीने के हर शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने की घोषणा की है. पूरे प्रदेश में जरूरत की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे. शनिवार और रविवार को शराब दुकानें भी बंद रहेंगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के लिए एक राहत भरी खबर है. कोरोना के पांच और मरीज स्वस्थ हो गए हैं. ठीक हुए मरीजों में कवर्धा के 3, दुर्ग के एक और सूरजपुरका एक मरीज शामिल है. इसी के साथ अब प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 16 रह गई है.

  • COVID 19 update -Five more patients have been discharged today: 2 females, 1 Child from Kabirdham, 1 male from Durg and 1 male from Surajpur. Presently, there are 16 patients getting treatment in AIIMS Raipur.#CoronaWarriors #AIIMS #COVID19India

    — AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सभी मरीजों के दो टेस्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें स्वस्थ बताकर डिस्चार्ज किया गया है. इसके अलावा प्रदेश में पिछले 72 घंटे में कोई भी मरीज संक्रमित नहीं हुआ है. यह भी एक राहत की बात है.

  • 5 more patients will be discharged today, after making their travel arrangements. They are 2 females, 1 child from Kabirdham, 1 male from Durg & 1 male from Surajpur.

    We now have 16 active Covid19 patients in Chhattisgarh and all of them are stable and shall recover soon!

    — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

16 मरीजों का इलाज जारी

छत्तीसगढ़ में अब तक 59 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें अभी तक 43 मरीज ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में अब 16 कोरोना संक्रमित ही मरीज बचे हैं. इसे लेकर रायपुर एम्स प्रबंधन ने सभी के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई है. छत्तीसगढ़ का हॉटस्पाट कोरबा अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है. लोगों की जागरूकता और सावधानी के कारण छत्तीसगढ़ के कई जिले अभी तक कोरोना संक्रमण से बचे हैं. इन सबके बीच छत्तीसगढ़ में लघु उद्योग और मनरेगा के तहत काम शुरू हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था भी पटरी पर आने लगी है.

हालांकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा. सीएम ने इस महीने के हर शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने की घोषणा की है. पूरे प्रदेश में जरूरत की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे. शनिवार और रविवार को शराब दुकानें भी बंद रहेंगी.

Last Updated : May 9, 2020, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.