रायपुर: राजधानी में नाबालिग का अपहरण, रेप और छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने के केस में आजाद चौक पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. केस में एक मीडियाकर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ आजाद चौक थाने में रेप, पॉक्सो एक्ट, अपहरण और छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया गया. केस में 2 आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
नाबालिग पीड़िता की रिपोर्ट पर आजाद चौक पुलिस ने पलाश तिवारी, साहिल खान, विनय रक्सेल और मुस्कान रात्रे को गिरफ्तार किया है. आजाद चौक पुलिस ने बताया कि पीड़िता को उसकी जान पहचान वाली वृद्धि साहू 1 मई की शाम बहला-फुसलाकर मीडियाकर्मी पलाश तिवारी के सुंदर नगर स्थित घर में ले गई. जहां पीड़िता का वृद्धि साहू से बहस होने पर वृद्धि साहू के द्वारा मारपीट और मीडियाकर्मी पलाश तिवारी द्वारा चाकू दिखाकर डराया-धमकाया गया. इसके बाद मीडियाकर्मी ने नाबालिग पीड़िता को उसके घर छोड़ दिया.
बेमेतरा में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोपी गिरफ्तार
2 मई को दुष्कर्म की वारदात
2 मई की शाम को मुस्कान रात्रे ने फोन कर पीड़िता को वृद्धि साहू से समझौता करने के लिए बुलाया. नाबालिग को मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड आकाश को भेजकर मौदहापारा बुलाया. 2 मई को ही नाबालिक पीड़िता के साथ राजधानी के शास्त्री मार्केट स्थित राज टॉकीज टोरिया होटल में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए गए. नाबालिग पीड़िता की रिपोर्ट पर दुर्ग जिले के थाना अमलेश्वर में जीरो FIR दर्ज कर घटना स्थल आमापारा होने के कारण रायपुर के आजाद चौक थाने में भेज दिया गया. जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. आजाद चौक पुलिस में इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 366, 354, 354 ख, 376, 509, 509 ख और 67 आईटी एक्ट के साथ पॉक्सो के तहत केस दर्ज किया गया.