रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. आए दिन सैकड़ों नए मरीजों की पहचान हो रही है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में पूर्ण लॉकडाउन और कई जिलों में आंशिक लॉकडाउन लागू किया गया है. स्वास्थ्यकर्मी, नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान, पुलिसकर्मी जैसे कोरोना वॉरियर्स भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं. शासन और प्रशासन मामले को लेकर चिंतित है.
पढ़ें: बांस कटाई मामला : बीजेपी विधायकों की जांच टीम पहुंची कटघोरा, लिया जायजा
मंगलवार को प्रदेश में 306 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इन मरीजों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8 हजार 286 जा पहुंचा है. जिनमें से 2 हजार 801 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं मंगलवार को एक मरीज कोरोना से जंग हार गया. ऐसे में अब तक कुल 46 मरीजों की मौत हो गई है. 5 हजार 400 से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
पढ़ें: बेमेतरा में कलेक्टर और SP ने बुजुर्ग महिला की मदद कर पेश की मानवता की मिसाल
प्रदेश में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. नए मामले बिलासपुर, रायपुर, महासमुंद, कोरिया, सूरजपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग से सामने आए हैं. शासन-प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रहा है. बिलासपुर में बीते 24 घंटों में 72 मरीजों की पहचान हुई, जिसके बाद जिला प्रशासन ने लॉकडाउन बढ़ाने के आदेश दिए हैं. राजनांदगांव में 33 ITBP के जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. रायगढ़ में भी 8 नए मरीज मिले हैं.