ETV Bharat / state

GOOD NEWS: रायपुर रेलवे मंडल के इन 24 स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगा फ्री Wi-Fi - मुफ्त वाईफाई

रायपुर रेलवे मंडल ने जल्द ही 24 अन्य स्टेशनों पर निशुल्क वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.

रायपुर रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 3:28 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 4:18 PM IST

रायपुर: रायपुर रेलवे मंडल अंतर्गत छोटे स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रायपुर रेलवे मंडल ने जल्द ही 24 अन्य स्टेशनों पर निशुल्क वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए रेल नेट को गूगल से जोड़ दिया गया है.

रायपुर रेलवे मंडल के 24 स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगा फ्री Wi-Fi

मंडल द्वारा दी गई इस सुविधा से रेल यात्रियों को ट्रेन के इंतजार के दौरान ट्रेन परिचालन की जानकारी दी जाएगी. इसका उपयोग हाई डेनसिटी वाले वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए भी कर सकते हैं. फास्ट नेटवर्क होने से कार्यालय का काम भी ऑनलाइन कर सकते हैं.

इन 24 स्टेशनों पर मिलेगी मुफ्त वाईफाई की सुविधा
टाटा ट्रस्ट की ओर से इन 24 स्टेशनों पर रेलवे की देखरेख में वाई-फाई की सुविधा प्रदान की जाएगी.

  • दाधापारा, बिल्हा, दगोरी, निपानिया.
  • भाटापारा, हथबंद, सिलयारी, मांढर.
  • उरकुरा, मंदिर हसौद, लखोली, कुम्हारी, भिलाई.
  • भिलाई नगर, मरोदा, रिशामा, गुंडरदेही.
  • लाटाबोड, बालोद, कुसुम, दल्ली राजहरा.
  • गुडूम, भानूप्रतापपुर, और केवटी स्टेशन शामिल हैं.

200 लोग एक साथ जुड़ेंगे एक्सेस प्वाइंट से
वाई-फाई सेवा से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को HD क्वॉलिटी के वीडियो, फिल्मी गाने और गेम डाउनलोड करने को मिलेगा. यह सुविधा 1GB पीएस हाई स्पीड इंटरनेट बैंडविथ के साथ दी गई है. अधिकतम 200 लोगों को एक एक्सेस प्वॉइंट के साथ जोड़ा जा सकता है.

रायपुर मंडल में रायपुर, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस और तिल्दा स्टेशन पर निरंतर वाईफाई सेवाएं यात्रियों को प्रदान की जा रही हैं. रायपुर में 49 एक्सेस वॉइस के साथ 9600 लोग, दुर्ग में 24 एक्सेस प्वाइंट के साथ 4800 लोग, भिलाई पावर हाउस में 18 एक्सेस प्वाइंट के साथ 3600 लोग और तिल्दा में दो एक्सेस प्वाइंट के साथ 400 लोग एक समय में कनेक्ट हो सकते हैं.

रायपुर: रायपुर रेलवे मंडल अंतर्गत छोटे स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रायपुर रेलवे मंडल ने जल्द ही 24 अन्य स्टेशनों पर निशुल्क वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए रेल नेट को गूगल से जोड़ दिया गया है.

रायपुर रेलवे मंडल के 24 स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगा फ्री Wi-Fi

मंडल द्वारा दी गई इस सुविधा से रेल यात्रियों को ट्रेन के इंतजार के दौरान ट्रेन परिचालन की जानकारी दी जाएगी. इसका उपयोग हाई डेनसिटी वाले वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए भी कर सकते हैं. फास्ट नेटवर्क होने से कार्यालय का काम भी ऑनलाइन कर सकते हैं.

इन 24 स्टेशनों पर मिलेगी मुफ्त वाईफाई की सुविधा
टाटा ट्रस्ट की ओर से इन 24 स्टेशनों पर रेलवे की देखरेख में वाई-फाई की सुविधा प्रदान की जाएगी.

  • दाधापारा, बिल्हा, दगोरी, निपानिया.
  • भाटापारा, हथबंद, सिलयारी, मांढर.
  • उरकुरा, मंदिर हसौद, लखोली, कुम्हारी, भिलाई.
  • भिलाई नगर, मरोदा, रिशामा, गुंडरदेही.
  • लाटाबोड, बालोद, कुसुम, दल्ली राजहरा.
  • गुडूम, भानूप्रतापपुर, और केवटी स्टेशन शामिल हैं.

200 लोग एक साथ जुड़ेंगे एक्सेस प्वाइंट से
वाई-फाई सेवा से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को HD क्वॉलिटी के वीडियो, फिल्मी गाने और गेम डाउनलोड करने को मिलेगा. यह सुविधा 1GB पीएस हाई स्पीड इंटरनेट बैंडविथ के साथ दी गई है. अधिकतम 200 लोगों को एक एक्सेस प्वॉइंट के साथ जोड़ा जा सकता है.

रायपुर मंडल में रायपुर, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस और तिल्दा स्टेशन पर निरंतर वाईफाई सेवाएं यात्रियों को प्रदान की जा रही हैं. रायपुर में 49 एक्सेस वॉइस के साथ 9600 लोग, दुर्ग में 24 एक्सेस प्वाइंट के साथ 4800 लोग, भिलाई पावर हाउस में 18 एक्सेस प्वाइंट के साथ 3600 लोग और तिल्दा में दो एक्सेस प्वाइंट के साथ 400 लोग एक समय में कनेक्ट हो सकते हैं.

Intro:रायपुर रेलवे मंडल अंतर्गत छोटे स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है रायपुर रेलवे मंडल द्वारा जल्द ही 24 अन्य स्टेशनों पर यात्रियों को निशुल्क वाईफाई कि सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है वहीं दूसरी तरफ मंडल के प्रमुख स्टेशनों में यात्रियों को वाईफाई ब्रॉडबैंड की सुविधा दी जाएगी इसके लिए रेल नेट गूगल से जुड़ गया है और सर्वश्रेष्ठ इंटरनेट अनुभव के तहत यात्रियों को वाईफाई सेवाएं प्रदान की जा रही है यह सुविधा रेल यात्रियों को ट्रेन के इंतजार के दौरान ट्रेन परिचालन की जानकारी प्रदान करेगी इसका उपयोग हाई डेंसिटी वाले वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए भी कर सकते हैं फास्ट नेटवर्क से कार्यालय का काम भी ऑनलाइन कर सकते हैं


इन 24 स्टेशनों में मिलेगी मुफ्त वाईफाई की सुविधा टाटा ट्रस्ट द्वारा 24 स्टेशनों पर रेलटेल की देखरेख में वाई-फाई की सुविधा प्रदान की जाएगी इसमें दाधापारा बिल्हा दगोरी निपानिया भाटापारा हथबंद सिलयारी मांढर उरकुरा मंदिर हसौद लखोली कुम्हारी भिलाई भिलाई नगर मरोदा रिशामा गुंडरदेही लाटाबोड बालोद कुसुम कसा दल्ली राजहरा गुडूम भानूप्रतापपुर और केवटी स्टेशन शामिल है




Body:200 लोग एक साथ जुड़ेंगे एक्सेस प्वाइंट से

वाईफाई सेवा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों द्वारा निर्बाध उच्च विक्षेपण वीडियो फिल्म गाने गेम डाउनलोड एवं देखने के लिए तेज गति कनेक्टिविटी प्रदान करेगी यह सुविधा 1GB पीएस हाई स्पीड इंटरनेट बेडविथ के साथ दी गई है अधिकतम 200 लोगों को एक एक्सेस प्वाइंट के साथ जोड़ा जा सकता है




Conclusion:इतने यात्री एक साथ हो सकते हैं कनेक्ट

रायपुर मंडल में रायपुर दुर्ग भिलाई पावर हाउस और तिल्दा स्टेशन पर निरंतर वाईफाई सेवाएं यात्रियों को प्रदान की जा रही है रायपुर में 49 एक्सेस वॉइस के साथ 9600 लोग दुर्ग में 24 एक्सेस प्वाइंट के साथ 4800 लोग भिलाई पावर हाउस में 18 एक्सेस प्वाइंट के साथ 3600 लोग और तिल्दा में दो एक्सेस प्वाइंट के साथ 400 लोग एक समय में कनेक्ट हो सकते हैं


बाइट तन्मय मुखोपाध्याय सीनियर डीसीएम रेलवे रायपुर


रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
Last Updated : Jul 30, 2019, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.