ETV Bharat / state

भाई ने ही बहाया भाई का खून, आरोपी गिरफ्तार - Addicted to alcohol

आपसी मतभेद में छोटे भाई ने बडे़ भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने फिलहाल आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

Accused Giriraj Sharma
आरोपी गिरिराज शर्मा
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 10:49 AM IST

रायगढ़: धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में आपसी मनमुटाव में छोटे भाई ने बड़े भाई की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है.

शुरुआत में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. दरअसल नीचेपारा वार्ड में रहने वाले गिरिराज शर्मा ने 18 मई को उसके बड़े भाई अजय शर्मा उर्फ अंजू की मौत की सूचना थाने में दी थी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि बड़ा भाई अजय शराब पीने का आदी था और इसी वजह से उसकी मौत हो गई.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि

सूचना पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हत्या होना पता चला. थाना धरमजयगढ़ में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की गई.

Accused Giriraj Sharma
आरोपी गिरिराज शर्मा

जांच में आपसी मदभेद का खुलासा

मृतक के घर के आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों भाइयों में अक्सर विवाद होता रहता था. करीब एक महीने पहले छोटे भाई गिरिराज ने अपनी मां से मारपीट की थी. जिसके बाद अजय मां को ओडिशा छोड़कर आया था. तब से दोनों भाई ही घर में रह रहे थे.

छोटे भाई पर हत्या का संदेह

घटना के दिन गिरिराज के अलावा और कोई घर में मौजूद नहीं था. ऐसे में हत्या का संदेह गिरिराज पर गया. कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसका भाई शराब पीता था और घर खर्च के लिए पैसे नहीं देता था, इसके कारण दोनों में अक्सर झगड़ा होता था.

आरोपी ने कबूल किया जुर्म

उस दिन भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. जिसके बाद गिरिराज ने प्लास्टिक की रस्सी से गला घोंटकर बड़े भाई अजय की हत्या कर दी और दूसरे दिन थाने में शराब पीकर मौत हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच में हत्या होने का पता चला. आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है.

रायगढ़: धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में आपसी मनमुटाव में छोटे भाई ने बड़े भाई की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है.

शुरुआत में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. दरअसल नीचेपारा वार्ड में रहने वाले गिरिराज शर्मा ने 18 मई को उसके बड़े भाई अजय शर्मा उर्फ अंजू की मौत की सूचना थाने में दी थी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि बड़ा भाई अजय शराब पीने का आदी था और इसी वजह से उसकी मौत हो गई.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि

सूचना पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हत्या होना पता चला. थाना धरमजयगढ़ में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की गई.

Accused Giriraj Sharma
आरोपी गिरिराज शर्मा

जांच में आपसी मदभेद का खुलासा

मृतक के घर के आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों भाइयों में अक्सर विवाद होता रहता था. करीब एक महीने पहले छोटे भाई गिरिराज ने अपनी मां से मारपीट की थी. जिसके बाद अजय मां को ओडिशा छोड़कर आया था. तब से दोनों भाई ही घर में रह रहे थे.

छोटे भाई पर हत्या का संदेह

घटना के दिन गिरिराज के अलावा और कोई घर में मौजूद नहीं था. ऐसे में हत्या का संदेह गिरिराज पर गया. कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसका भाई शराब पीता था और घर खर्च के लिए पैसे नहीं देता था, इसके कारण दोनों में अक्सर झगड़ा होता था.

आरोपी ने कबूल किया जुर्म

उस दिन भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. जिसके बाद गिरिराज ने प्लास्टिक की रस्सी से गला घोंटकर बड़े भाई अजय की हत्या कर दी और दूसरे दिन थाने में शराब पीकर मौत हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच में हत्या होने का पता चला. आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.