ETV Bharat / state

रायगढ़ में शिव सेना ने किया वेब सीरीज "काली" का विरोध

रायगढ़ में शिवसेना ने काली के पोस्टर का विरोध जताया है. शिवसेना ने फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ डॉक्यूमेंट्री के निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की (Shiv Sena opposed web series Kali in Raigarh) है.

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 4:55 PM IST

Kali protest in Raigarh
रायगढ़ में काली का विरोध

रायगढ़: भारतीय फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई अपनी एक डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर को शेयर कर लोगों के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल, डॉक्यूमेंट्री फिल्म के पोस्टर में देवी काली का चित्रण किया गया है. इसमें वह सिगरेट पीती हुई नजर आ रही हैं. इस पोस्टर से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुईं है. जिसे लेकर लोगों में खासी नाराजगी है. कई लोगों ने लीना की गिरफ्तारी की भी मांग की है. इस बीच रायगढ़ में शिवसेना ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की (Shiv Sena opposed web series Kali in Raigarh) है.

एफआईआर की मांग: इस विषय में लीना ने जानकारी दी कि यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म आगा खान म्यूजिम में पहली बार दिखाई गई. इसे ‘रिदम ऑफ कनाडा’ के हिस्से के तौर दिखाया गया था. रायगढ़ में शिव सेना के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विमल महंत और रायगढ़ जिला अध्यक्ष अमित विश्वास के नेतृत्व में शिव सैनिक कोतवाली पंहुच वेब डॉक्यूमेंट्री के निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ कोतवाली में आवेदन देकर एफआईआर करने की मांग की है.

रायगढ़ में शिव सेना का विरोध

यह भी पढ़ें: निजी चैनल के पत्रकार को गिरफ्तार करने दिल्ली पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस

काली फिल्म पर तत्काल रोक लगाने की मांग: इस विषय में अमित विश्वास ने कहा कि देवी काली को एक वेब सीरीज "काली" के पोस्टर में सिगरेट पीते दिखाया गया है, जो हिन्दू देवी-देवताओ का अपमान है. हिंदुओ की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. हमारी आस्था पर आघात है. इस पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. लगातार हिन्दू देवी-देवताओं का साजिशपूर्ण तरीके से अपमान किया जा रहा है. ये भारत है, यहां इस तरह का कृत्य शिव सेना कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

रायगढ़: भारतीय फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई अपनी एक डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर को शेयर कर लोगों के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल, डॉक्यूमेंट्री फिल्म के पोस्टर में देवी काली का चित्रण किया गया है. इसमें वह सिगरेट पीती हुई नजर आ रही हैं. इस पोस्टर से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुईं है. जिसे लेकर लोगों में खासी नाराजगी है. कई लोगों ने लीना की गिरफ्तारी की भी मांग की है. इस बीच रायगढ़ में शिवसेना ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की (Shiv Sena opposed web series Kali in Raigarh) है.

एफआईआर की मांग: इस विषय में लीना ने जानकारी दी कि यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म आगा खान म्यूजिम में पहली बार दिखाई गई. इसे ‘रिदम ऑफ कनाडा’ के हिस्से के तौर दिखाया गया था. रायगढ़ में शिव सेना के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विमल महंत और रायगढ़ जिला अध्यक्ष अमित विश्वास के नेतृत्व में शिव सैनिक कोतवाली पंहुच वेब डॉक्यूमेंट्री के निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ कोतवाली में आवेदन देकर एफआईआर करने की मांग की है.

रायगढ़ में शिव सेना का विरोध

यह भी पढ़ें: निजी चैनल के पत्रकार को गिरफ्तार करने दिल्ली पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस

काली फिल्म पर तत्काल रोक लगाने की मांग: इस विषय में अमित विश्वास ने कहा कि देवी काली को एक वेब सीरीज "काली" के पोस्टर में सिगरेट पीते दिखाया गया है, जो हिन्दू देवी-देवताओ का अपमान है. हिंदुओ की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. हमारी आस्था पर आघात है. इस पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. लगातार हिन्दू देवी-देवताओं का साजिशपूर्ण तरीके से अपमान किया जा रहा है. ये भारत है, यहां इस तरह का कृत्य शिव सेना कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.