रायगढ़: जिले के सारंगढ़ विकासखण्ड के स्कूलों में शिक्षकों के अटेंडेंस को लेकर शुरू की गई सेल्फी अटेंडेंस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने रोक लगा दी है. शिक्षकों को अब बायोमैट्रिक से ही अटेंडेंस लगानी होगी.
सारंगढ़ विकासखंड के स्कूलों में शिक्षकों की अटेंडेंस को लेकर एक अलग तरीका अपनाया गया था. जिसमें शिक्षकों को स्कूल में आने और वापस जाने के दौरान क्लास रूम में जाकर सेल्फी लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में भेजना था और इसी से उनकी अटेंडेंस मानी जाती थी. विकासखंड शिक्षा अधिकारी सोमा सिंह ठाकुर ने एक अलग प्रयोग के तौर पर इसकी शुरुआत की थी.
शिक्षिकाओं ने किया विरोध
पढ़ें : वित्त मंत्री ने दी उद्योगों को बड़ी राहत
शिक्षिकाओं ने इस नए अटेंडेंस व्यवस्था का विरोध किया. साथ ही शिक्षा अधिकारी से इसकी शिकायत की गई. जिसके बाद इस आदेश को निरस्त किया गया है. किसी ने लिखित में शिकायत या कोई अन्य आरोप नहीं लगाए हैं, इसी वजह से किसी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गई.